श्रीगंगानगर में जुटेगा शिक्षकों का महाकुंभ: सवाई माधोपुर से बड़ी भागीदारी के लिए संघ ने कसी कमर

श्रीगंगानगर में जुटेगा शिक्षकों का महाकुंभ: सवाई माधोपुर से बड़ी भागीदारी के लिए संघ ने कसी कमर

सवाई माधोपुर। राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को महावीर पार्क में जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी 19 एवं 20 दिसंबर को श्रीगंगानगर में आयोजित होने वाले प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन को सफल बनाना और जिले से अधिक से अधिक शिक्षकों की सहभागिता सुनिश्चित करना रहा।

श्रीगंगानगर में होगा प्रांतीय सम्मेलन

19 और 20 दिसंबर 2025 को श्रीगंगानगर के पदमपुर रोड स्थित ग्रीन वैली रिजॉर्ट में संघ का दो दिवसीय प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। बैठक में इस सम्मेलन को लेकर विशेष रणनीति तैयार की गई और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

सम्मेलन में जुटेंगे दिग्गज जनप्रतिनिधि

प्रदेश प्रवक्ता राहुल सिंह गुर्जर ने बताया कि इस सम्मेलन में सरकार और संगठन के कई बड़े चेहरे शिरकत करेंगे:

  • मुख्य अतिथि: प्रहलाद राय टाक (अध्यक्ष, श्रीयादे माटी कला बोर्ड - राज्य मंत्री)।

  • अध्यक्षता: सुरेंद्रपाल सिंह टी.टी. (पूर्व मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा)।

  • विशिष्ट अतिथि: कैलाश मेघवाल (प्रदेश महामंत्री, भाजपा), जयदीप बिहाणी (विधायक, श्रीगंगानगर), गुरूवीर बराड़ (विधायक, सादुलशहर) और शेरसिंह चौहान (प्रदेशाध्यक्ष, शिक्षक संघ)।

शिक्षक हितों के लिए बुलंद होगी आवाज

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की लंबे समय से लंबित मांगों और समस्याओं के समाधान हेतु सरकार तक अपनी बात पहुँचाना है। प्रवक्ता ने बताया कि मंच से निम्नलिखित मुद्दों पर प्रभावी चर्चा होगी:

  1. स्थानांतरण (Transfers): तृतीय श्रेणी शिक्षकों सहित अन्य संवर्गों के तबादले।

  2. पदोन्नति (Promotion): समयबद्ध पदोन्नति की प्रक्रिया।

  3. वेतन विसंगति: सातवें वेतन आयोग और अन्य वेतन संबंधी विसंगतियों का निराकरण।

  4. पुरानी पेंशन योजना (OPS): पेंशन संबंधी स्थायी समाधान।

बैठक में ये रहे मौजूद

सवाई माधोपुर की बैठक में जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर के साथ जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार वर्मा, प्रदेश सलाहकार हरिशंकर गुर्जर, खंडार ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा, जिला संरक्षक दिलराज सिंह चौहान, ब्लॉक उपाध्यक्ष देवनारायण गुर्जर सहित कई शिक्षक नेता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में संगठन को मजबूती प्रदान करने और सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।


हैशटैग्स:

#TeachersConference #SrimadhopurNews #RajasthanTeachers #EducationSummit #Sriganganagar #TeacherWelfare #RajasthanNews #EducationUpdate #PensionIssues #TeacherTransfer

G News Portal G News Portal
103 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.