कोटा। कोटा रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद गया। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) ने तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया है।
पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक ने जानबूझकर आत्महत्या का प्रयास किया या वह अनजाने में पटरी पर गिर गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
जीआरपी ने घायल युवक की पहचान मोइनुद्दीन (25) पुत्र इमामुद्दीन अंसारी के रूप में की है। मोइनुद्दीन कोटा के सकतपुरा इलाके का रहने वाला है।
पेशे से वकील मोइनुद्दीन के पिता, इमामुद्दीन अंसारी ने बताया कि उन्हें इस घटना के कारणों की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि मोइनुद्दीन मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ नहीं है। मोइनुद्दीन स्टेशन तक कैसे पहुंचा, इस बारे में भी उन्हें कोई सूचना नहीं है।
इस हादसे में मोइनुद्दीन के सिर पर गंभीर चोट आई है।
युवक को पटरी पर गिरते देख ट्रेन के चालक (लोको पायलट) ने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।
स्टेशन पर ट्रेन की गति कम होने के कारण वह तत्काल मौके पर खड़ी हो गई, जिसके चलते कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।
#KotaStation #AvadhExpress #रेलहादसा #GRP #कोटासमाचार #रेलवेदुर्घटना
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.