जयपुर में बड़ा हादसा: हाईटेंशन लाइन से टकराई मजदूरों से भरी बस, सिलेंडर फटने से 3 की मौत

जयपुर में बड़ा हादसा: हाईटेंशन लाइन से टकराई मजदूरों से भरी बस, सिलेंडर फटने से 3 की मौत

जयपुर/मनोहरपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से करीब 62 किलोमीटर दूर मनोहरपुर के टोडी में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक बस हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश के मजदूरों से भरी एक स्लीपर बस 1100 केवी की हाईटेंशन बिजली लाइन से टकरा गई, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए।


 

सिलेंडर फटने से हुए धमाके, आग और करंट से मौत

 

यह हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ, जब यूपी नंबर की स्लीपर कोच बस टोडी स्थित ईंट भट्टे पर मजदूरों को ले जा रही थी। बस में 50 से 60 मजदूर सवार थे, जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से मजदूरी करने राजस्थान आए थे।

  • हादसे का कारण: बस की छत पर आधा दर्जन से ज्यादा गैस सिलेंडर, चार-पांच मोटरसाइकिल और अन्य घरेलू सामान लदा हुआ था। बस के ऊपरी हिस्से ने हाईटेंशन लाइन को छू लिया।

  • विस्फोट: स्पार्किंग शुरू होते ही सामान में आग लग गई और करंट पूरी बस में फैल गया। आग की लपटों में फंसे सिलेंडरों के फटने से लगातार तीन जोरदार धमाके हुए।

  • मृत्यु: इस भीषण दुर्घटना में 3 मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वालों में दो की मौत करंट लगने से हुई, जबकि एक की जलने से।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाकों के डर से आस-पास के लोग दूर हट गए, लेकिन कुछ साहसी मजदूरों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। यह देश में पिछले 15 दिनों में बस से जुड़ा पांचवां बड़ा हादसा है।


 

राहत और बचाव कार्य

 

हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी की। सभी घायलों को बस से सुरक्षित निकाला गया।

  • गंभीर रूप से घायल: 6 गंभीर रूप से झुलसे मजदूरों को तुरंत जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बर्न यूनिट और इमरजेंसी वार्ड को अलर्ट पर रखा गया। इनमें नाजमा, सितारा, अजहर, अल्ताफ, नहीम और चंदा (सीएचसी शाहपुरा में भर्ती) शामिल हैं।

  • जांच: बस ड्राइवर और मालिक की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।


#JaipurBusAccident #ManoharpurTragedy #HighTensionLine #मजदूरहादसा #सिलेंडरविस्फोट

G News Portal G News Portal
74 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.