रेलवे वर्कशॉप में बड़ा हादसा: गैस लीकेज से लगी आग, फिटर गंभीर रूप से झुलसा

रेलवे वर्कशॉप में बड़ा हादसा: गैस लीकेज से लगी आग, फिटर गंभीर रूप से झुलसा

कोटा। रेलवे माल डिब्बा मरम्मत कारखाना (वर्कशॉप) में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहाँ कार्य के दौरान गैस सिलेंडर से हुए रिसाव के कारण एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया। घायल कर्मचारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

शाम को सिलेंडर रखते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, घायल कर्मचारी सगीर खान (57) बॉडी रिपेयर शॉप में फिटर के पद पर कार्यरत हैं। उनका मुख्य कार्य गैस कटर से मालगाड़ी के डिब्बों की कटिंग और वेल्डिंग करना है। मंगलवार शाम करीब 5 बजे काम खत्म करने के बाद सगीर एलपीजी सिलेंडरों को ट्रॉली में भरकर सुरक्षित स्थान (पिंजरे) में रख रहे थे। इसी दौरान अचानक एक सिलेंडर से लीक हो रही गैस ने आग पकड़ ली और सगीर इसकी चपेट में आ गए। उनके चेहरे, हाथ और शरीर के अन्य हिस्से गंभीर रूप से झुलस गए।

व्यवस्थाओं की पोल खुली: नहीं मिली एंबुलेंस

हादसे के बाद वर्कशॉप में मौजूद कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए पानी डालकर सगीर के शरीर की आग बुझाई। घायल को तुरंत वर्कशॉप डिस्पेंसरी ले जाया गया, लेकिन वहाँ एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी। ऐसे में रेलवे मजदूर संघ वर्कशॉप शाखा सचिव विपिन शर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सगीर को अपने निजी वाहन से रेलवे अस्पताल पहुँचाया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें तलवंडी स्थित एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बड़ी लापरवाही: जानबूझकर गैस लीक करने की आशंका

सूत्रों के अनुसार, कार्यशाला में कई बार कर्मचारी सिलेंडर में बची हुई थोड़ी गैस को निकालने के लिए रेगुलेटर को हल्का खुला छोड़ देते हैं। माना जा रहा है कि इसी लीकेज की वजह से वातावरण में गैस जमा हो गई जिसने आग पकड़ ली। गनीमत रही कि सिलेंडर में विस्फोट नहीं हुआ, अन्यथा वहाँ रखे अन्य दर्जनों सिलेंडर भी चपेट में आ सकते थे और जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।

जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी गठित

मुख्य कारखाना प्रबंधक (CWM) सुधीर सरवरिया ने घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में शामिल अधिकारी हैं:

  1. आरपीएफ (RPF) अधिकारी

  2. बॉडी रिपेयर शॉप प्रभारी

  3. इलेक्ट्रिक विभाग के अधिकारी

  4. सेफ्टी ऑफिसर

मुख्य कारखाना प्रबंधक का बयान: "फिलहाल घटना के ठोस कारणों का पता नहीं चला है। मामले की गहराई से जांच और भविष्य के लिए सुरक्षा सुझाव देने हेतु कमेटी गठित कर दी गई है।" - सुधीर सरवरिया

पुराने हादसों से नहीं लिया सबक

उल्लेखनीय है कि कोटा रेलवे वर्कशॉप में सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। पूर्व में करंट लगने, झुलसने और अन्य दुर्घटनाओं में कई कर्मचारी अपनी जान तक गंवा चुके हैं। ताजा घटना ने एक बार फिर वर्कशॉप के सुरक्षा इंतजामों पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।


हैशटैग्स:

#KotaRailway #RailwayWorkshop #AccidentNews #RailwaySafety #KotaNews #GasLeak #RailwayEmployee #IndustrialSafety #RajasthanNews

G News Portal G News Portal
78 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.