कोटा। ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के कोटा मंडल में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल और अनुशासनात्मक कार्रवाई देखने को मिली है। एसोसिएशन के कोटा मंडल सचिव अभय सिंह मीणा और अध्यक्ष नेम सिंह मौर्य को तत्काल प्रभाव से उनके पदों से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन के साथ ही संगठन के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए वैकल्पिक नियुक्तियां भी कर दी गई हैं:
सचिव पद पर: अभय सिंह मीणा की जगह वर्तमान मंडल अतिरिक्त सचिव ओपी वर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अध्यक्ष पद पर: नेम सिंह मौर्य के स्थान पर वरिष्ठ खंड अभियंता मुकेश चंद जाटव को नियुक्त किया गया है।
निलंबन और नई नियुक्तियों के ये आदेश एसोसिएशन के पश्चिम-मध्य रेलवे जोनल अध्यक्ष विशंभर सिंह द्वारा जारी किए गए हैं। हालांकि, निलंबन के स्पष्ट कारणों का आधिकारिक खुलासा अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन संगठन के गलियारों में चर्चा है कि यह कार्रवाई लंबे समय से मिल रही अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर की गई है।
हैरानी की बात यह है कि निलंबन की यह प्रक्रिया काफी समय पहले शुरू हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार:
निलंबन के आदेश 19 नवंबर को ही जारी कर दिए गए थे।
नई नियुक्तियों के आदेश 8 दिसंबर को जारी हुए। ये आदेश अब जाकर सार्वजनिक रूप से सामने आए हैं, जिससे कोटा रेल मंडल के कर्मचारी संगठनों में हलचल तेज हो गई है।
#KotaRailway #RailwayNews #SCSTAssociation #SuspensionNews #WCRailway #KotaDivision #EmployeeUnion #RailwayUpdate
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.