 
        
        
सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के खिलाफ सवाई माधोपुर पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में, मलारना डूंगर पुलिस ने बजरी खनन में संलिप्त एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रूपचंद पुत्र रामस्वरूप माली, निवासी मायापुर डूंगरी, थाना मलारना डूंगर के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। आरोपी रूपचंद लंबे समय से अवैध बजरी खनन की गतिविधियों में शामिल था और पुलिस को उसकी तलाश थी। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है। इस गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और इस तरह के अपराधों में शामिल सभी आरोपियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.