सवाई माधोपुर। सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए सवाई माधोपुर पुलिस ने इस गिरोह के मास्टर माइंड और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशन में और शहर डीएसपी उदय सिंह मीणा के सुपरविजन में यह बड़ी कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
मास्टर माइंड: राजेश शर्मा (निवासी भीलवाड़ा)
सहयोगी: रामदेव गुर्जर (निवासी भीलवाड़ा)
पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने धनौली निवासी एक व्यक्ति को उसके बेटे की सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे लाखों रुपए की ठगी की थी। आरोपियों ने पीड़ित से करीब 5 लाख रुपए नकद और 6 लाख 40 हजार रुपए ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त किए थे, इस प्रकार कुल 11 लाख 40 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई थी।
ठगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और उन्हें भीलवाड़ा में उनके किराए के मकान से गिरफ्तार किया। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके द्वारा की गई अन्य ठगी की वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
सवाई माधोपुर पुलिस की इस कार्रवाई से ठगी के ऐसे मामलों पर रोक लगेगी और आमजन में जागरूकता बढ़ेगी।
#SawaimadhopurPolice #ठगीगिरफ्तार #सरकारीनौकरीठगी #मास्टरमाइंडगिरफ्तार #RajeshSharma #AnilKumarBeniwal #RajasthanPolice
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.