Rail News। मथुरा स्टेशन पर चल रहे आवश्यक कार्य के चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से या पूरी तरह से रद्द कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। इन बदलावों से कोटा मंडल की ट्रेनें भी प्रभावित होंगी।
रद्द की गई ट्रेनें:
ट्रेन संख्या 54794 मथुरा-सवाई माधोपुर पैसेंजर 1 और 2 अगस्त को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 54793 सवाई माधोपुर-मथुरा पैसेंजर 2 और 3 अगस्त को रद्द रहेगी।
बदले हुए मार्ग वाली ट्रेनें:
1 अगस्त को चलने वाली ट्रेन संख्या 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के बजाय वाया आगरा छावनी, अछनेरा और मथुरा होते हुए चलेगी।
2 अगस्त को चलने वाली ट्रेन संख्या 12059 कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस भी आगरा छावनी, अछनेरा और मथुरा होते हुए चलेगी।
इसी तरह, 2 अगस्त को ट्रेन संख्या 12060 निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस रेवाड़ी, दौसा और गंगापुर सिटी होते हुए चलेगी।
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा करने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से ट्रेनों की अद्यतन जानकारी प्राप्त कर लें।
#ट्रेनरद्द #रेलवेअपडेट #मथुरास्टेशन #सवाईमाधोपुर #जनशताब्दी #कोटापटनाएक्सप्रेस #रेलयात्रा #भारतीयरेलवे
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.