बामनवास में गूंजा हरियाली का संदेश: "हरियालो राजस्थान" और "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान ने भरी नई जान

बामनवास में गूंजा हरियाली का संदेश: "हरियालो राजस्थान" और "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान ने भरी नई जान

बामनवास, 11 जुलाई, 2025] - बामनवास उपखंड में "हरियालो राजस्थान" और "एक पेड़ माँ के नाम" अभियानों के तहत हरियाली का संदेश जन-जन तक पहुंचा है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनवास पटरीखुर्द में चलाए गए एक विशाल पौधारोपण अभियान ने विद्यालय परिसर को हरे-भरे पेड़ों से आच्छादित कर दिया है, जिससे यह क्षेत्र पर्यावरण संरक्षण का एक उत्कृष्ट उदाहरण बन गया है।

इस अभियान के तहत विद्यालय परिसर में 300 पौधों का रोपण किया गया। इनमें अर्जुन, गुलमोहर, अमलतास, जामुन, कचनार और हैज़ प्लांट जैसे विभिन्न प्रजातियों के पौधे शामिल थे, जिनकी हरियाली से अब पूरा स्कूल परिसर लहलहा उठा है।

पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और यह संकल्प लिया कि "हर पौधा अब हमारी जिम्मेदारी है।" इस संकल्प के साथ, उन्होंने इन नव-रोपित पौधों की देखभाल का बीड़ा उठाया है, जो भविष्य में एक हरे-भरे और स्वस्थ पर्यावरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश मीणा सहित समस्त स्टाफ की मौजूदगी में यह ज़बरदस्त पौधारोपण अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी ने इस पहल की सराहना की और बामनवास को पर्यावरण संरक्षण का एक प्रेरणादायक मॉडल बनाने में अपना योगदान दिया। यह अभियान न केवल हरियाली को बढ़ावा देगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक और संवेदनशील बनाएगा।

#हरियालोराजस्थान #एकपेड़माँकेनाम #बामनवास #पौधारोपण #पर्यावरणसंरक्षण #हरियाली #शिक्षाऔरपर्यावरण #राजस्थान #पर्यावरणजागरूकता

G News Portal G News Portal
29 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.