करौली: जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में हुई भारी बारिश और उससे पैदा हुए हालात की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे राहत कार्यों की गहन समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरतमंदों तक तुरंत राहत पहुंचाई जाए, क्योंकि यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बैठक में खंड स्तर के एसडीएम और तहसीलदारों की अनुपस्थिति देखकर प्रभारी मंत्री बेढ़म ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक केवल एक रस्म अदायगी नहीं है और सभी खंड अधिकारियों को यहां मौजूद होना चाहिए था। इसके बाद, कलेक्टर ने तुरंत आदेश जारी कर सभी एसडीएम और तहसीलदारों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल होने के लिए कहा।
गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों की जमीनी स्तर पर समीक्षा की जाए और प्रशासन सरकार की तरफ से तुरंत सहायता उपलब्ध कराए।
बैठक में जिला कलेक्टर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
फसल खराब होने पर किसानों को मिला आश्वासन
समीक्षा बैठक के बाद प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने मामचारी में जलभराव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने खराब हुई फसलों का जायजा लिया और किसानों से बात की। उन्होंने किसानों को जल्द से जल्द नुकसान का मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया और अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित किया।
बेढ़म ने कहा कि इस मुश्किल समय में राज्य सरकार ग्रामीणों और किसानों के साथ खड़ी है। इस दौरान जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
#RajasthanNews #Karauli #JawaharSinghBedham #Floods #RainDamage #ReliefWork #Farmers
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.