गृह राज्य मंत्री बेढम ने खरेटा में किया पौधारोपण, 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान को बढ़ावा

गृह राज्य मंत्री बेढम ने खरेटा में किया पौधारोपण, 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान को बढ़ावा

hindaun : खरेटा, राजस्थान। प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने मंगलवार को जिला स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम के तहत खरेटा गांव में पौधरोपण किया। यह कार्यक्रम 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का हिस्सा था, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित है।

इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री ने गांव के सरपंच भूदेव सिंह डागुर द्वारा 13 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया।

पौधारोपण कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान गृह राज्य मंत्री बेढम ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की सराहना की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने 'हरित राजस्थान' को बढ़ावा देते हुए हाल ही में हरियाली तीज पर 4.50 लाख पौधे लगवाए हैं। बेढम ने पेड़ों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि वेद, उपनिषद और विभिन्न ग्रंथों में पेड़-पौधों की महिमा का वर्णन किया गया है। उन्होंने कहा, "जिस क्षेत्र में जितने पेड़-पौधे होंगे, वहां का वातावरण शुद्ध व सुरक्षित रहेगा।" उन्होंने प्रत्येक नागरिक से जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करने का आह्वान किया।


 

सरकारी भवनों के सुधार और बिजली ग्रिड की घोषणा

 

गृह राज्य मंत्री ने राज्य सरकार की एक और महत्वपूर्ण पहल की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकारी भवनों और स्कूलों की जर्जर अवस्था में सुधार के लिए राज्य सरकार ने प्रत्येक विधानसभा को 3 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायकों और कलेक्टरों से इसके लिए शीघ्र प्रस्ताव बनाकर भेजने का आग्रह किया।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए पंचायत में 33 केवी बिजली ग्रिड की स्थापना की घोषणा भी की। गृह राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि राजस्थान में पौधारोपण को लेकर सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।


#पौधारोपण #गृहराज्यमंत्री #जवाहरसिंहबेढम #खरेटा #एकपेड़मांकेनाम #हरितराजस्थान #पर्यावरणसंरक्षण

G News Portal G News Portal
99 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.