गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म से मुलाकात: गंगापुर सिटी के ज्वलंत मुद्दों पर हुई चर्चा

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म से मुलाकात: गंगापुर सिटी के ज्वलंत मुद्दों पर हुई चर्चा

जयपुर, 15 जुलाई 2025: प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म से आज जयपुर सिविल लाइंस स्थित उनके सरकारी आवास पर भाजपा नेता मनोज कुनकटा ने एक विशेष मुलाकात की। इस दौरान गंगापुर सिटी से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों और जनहित से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया।

मनोज कुनकटा ने गृह राज्य मंत्री को गंगापुर सिटी में बढ़ती चोरियों, नशाखोरी और भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जों व निर्माण करवाने की घटनाओं से अवगत कराया। उन्होंने यह भी बताया कि इन गतिविधियों में बड़े सौदागरों की साठगांठ होती है, जो पर्दे के पीछे से एक बड़ा खेल चला रहे हैं। कुनकटा ने इन गंभीर समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की मांग की।

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने गंगापुर सिटी की जनता की परिवेदनाओं को गंभीरता से सुना और जनहित से जुड़ी प्रत्येक समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार जन-जन तक पहुंच रही है और समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के साथ-साथ वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान करने का प्रमुख माध्यम बन रही है।

इस अवसर पर भाजपा नेता मनोज कुनकटा ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य क्षेत्र को विकास के पथ पर आगे ले जाना है। उन्होंने दोहराया कि उनका सीधा नाता क्षेत्र के विकास और जनसेवा से है।

यह मुलाकात गंगापुर सिटी की विभिन्न समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने और उनके समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

#गंगापुर_सिटी #गृहराज्यमंत्री #जवाहरसिंह_बेढ़म #मनोज_कुनकटा #भाजपा #जयपुर #नशाखोरी #भूमाफिया #अवैध_कब्जे #जनसमस्याएं #विकास #जनसेवा #राजस्थान_सरकार

G News Portal G News Portal
527 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.