कोटा। कोटा–सवाई माधोपुर रेलखंड पर शुक्रवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। आमली और रवांजनाडूंगर स्टेशन के बीच एक नाबालिग आरपीएफ जवान का हाथ छुड़ाकर चलती ट्रेन से कूद गया। घटना के बाद पूरे कोटा रेल मंडल से लेकर जबलपुर मुख्यालय तक आरपीएफ में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही आरपीएफ जवानों ने देर रात तक सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन नाबालिग का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा।
सूत्रों के अनुसार, कोटा आरपीएफ अपराध शाखा के कुछ जवान कोटा स्टेशन से श्रीगंगानगर ट्रेन में गश्त पर निकले थे। रास्ते में एसी कोच में चोरी के आरोप में एक युवक और एक नाबालिग को पकड़ा गया।
पकड़े जाने से घबराए नाबालिग ने अचानक जवान का हाथ छुड़ाया और तेज रफ्तार ट्रेन से कूद पड़ा।
अचानक हुई इस घटना से जवानों के हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने तुरंत कोटा कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद लाखेरी, कोटा और सवाई माधोपुर आरपीएफ स्टाफ मौके पर पहुंचा, लेकिन घंटों तलाशी के बावजूद नाबालिग नहीं मिला।
घटना के बाद आरपीएफ की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन अधिकारी इस पर टिप्पणी करने से बचते नज़र आए। कई अधिकारियों ने फोन तक रिसीव नहीं किया।
लाखेरी आरपीएफ चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर प्रकाश सोलंकी ने सिर्फ एक यात्री के गिरने की जानकारी होने की बात कही और बाकी प्रश्नों पर कोई जवाब नहीं दिया।
यह घटना सुरक्षा व्यवस्था और गश्त के दौरान सतर्कता पर बड़े सवाल खड़े कर रही है।
#KotaNews #RPF #RailwaySafety #RajasthanNews #KotaSawaiMadhopur #IndianRailways #BreakingNews
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.