विधायक हंसराज मीणा का काछीपुरा में शाही अंदाज में स्वागत, घोड़ी पर बिठाकर निकाली गई भव्य रैली

विधायक हंसराज मीणा का काछीपुरा में शाही अंदाज में स्वागत, घोड़ी पर बिठाकर निकाली गई भव्य रैली

सपोटरा (करौली) नवीन ग्राम पंचायत काछीपुरा में रविवार को एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक हंसराज मीणा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का ऐसा अनूठा स्वागत किया कि पूरा गांव उत्सव के रंग में सराबोर नजर आया।

घोड़ी पर सवार होकर पहुंचे विधायक, ग्रामीणों ने जताया आभार

विधायक के निजी सहायक अभिषेक शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 3:00 बजे जैसे ही विधायक हंसराज मीणा काछीपुरा पहुंचे, आम बस्ती के लोगों ने उन्हें सम्मानपूर्वक घोड़ी पर बिठाया। ढोल-नगाड़ों की गूँज और पुष्प वर्षा के बीच विधायक को रैली के रूप में कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। ग्रामीणों ने काछीपुरा को 'नवीन ग्राम पंचायत' का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधायक का आभार व्यक्त किया।

राज्य सरकार के 2 वर्ष: विकास कार्यों का लेखा-जोखा

यह कार्यक्रम राज्य सरकार के सफल 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक हंसराज मीणा ने कहा:

  • "विगत 2 वर्षों में राजस्थान सरकार ने ऐतिहासिक और सर्वस्पर्शी विकास कार्य किए हैं।"

  • उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

  • विधायक ने काछीपुरा के विकास के लिए नई योजनाओं की रूपरेखा भी साझा की।

जनता का अटूट उत्साह

नवीन ग्राम पंचायत बनने की खुशी और विधायक के आगमन को लेकर काछीपुरा की आम बस्ती में भारी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिक और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने विधायक को साफा पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।


मुख्य बिंदु:

  • स्थान: नवीन ग्राम पंचायत काछीपुरा (सपोटरा)

  • मुख्य अतिथि: विधायक हंसराज मीणा

  • अवसर: राज्य सरकार के सफल 2 वर्ष एवं नवीन पंचायत गठन पर आभार

हैशटैग्स: #SapotraNews #Karauli #HansrajMeena #Kachipura #RajasthanGovernment #BhajanlalSharma #Development #PublicWelcome #SapotraUpdate

G News Portal G News Portal
17 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.