मोदी, योगी की फोटो वाली पतंगों की अधिक डिमांड, राजस्थान में पतंगबाजी में दूसरे नंबर पर दौसा, 2 दिन में पतंग का 20 करोड़ का व्यापार - MAKAR SANKRANTI 2025

मोदी, योगी की फोटो वाली पतंगों की अधिक डिमांड, राजस्थान में पतंगबाजी में दूसरे नंबर पर दौसा, 2 दिन में पतंग का 20 करोड़ का व्यापार - MAKAR SANKRANTI 2025

दौसा: मकर संक्रांति के पर्व को दौसा जिले में पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। पतंगबाजी इस त्योहार का मुख्य आकर्षण है। सुबह से ही युवा और बच्चे अपने घरों की छतों पर पतंग लेकर पहुंच गए। इस बार मौसम भी पतंगबाजों का साथ दे रहा है। दौसा में आज मौसम साफ और कोहरे से मुक्त रहा, जिससे पतंगबाजी का मजा दोगुना हो गया।

पतंगबाजी का जुनून और 20 करोड़ का व्यापार

मकर संक्रांति से पहले ही दौसा शहर में पतंगबाजी का जुनून देखा गया। पतंगों की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी। पतंग व्यापारी पवन खंडेलवाल के अनुसार, दौसा जिले में मकर संक्रांति के दो दिनों (13 और 14 जनवरी) के दौरान करीब 20 करोड़ रुपये से अधिक का पतंगों का व्यापार होता है।

फिल्मी सितारों से नेताओं तक पहुंची पतंगों की लोकप्रियता

पतंग व्यापारियों ने बताया कि पहले जहां फिल्मी सितारों की फोटो वाली पतंगों की मांग अधिक रहती थी, वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगी पतंगों की डिमांड सबसे ज्यादा है। इन पतंगों की मांग इतनी है कि व्यापारी पूरी नहीं कर पा रहे हैं।

बच्चों से बुजुर्गों तक पतंगबाजी का जोश

मकर संक्रांति के एक दिन पहले, बच्चों और युवाओं ने पतंगों की जमकर खरीदारी की। पतंगबाजी का यह उत्साह सिर्फ बच्चों तक सीमित नहीं है, बल्कि बड़े-बुजुर्ग भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

5 से 40 रुपये की पतंगों की सबसे अधिक बिक्री

व्यापारी पवन खंडेलवाल ने बताया कि बाजार में 2 रुपये से लेकर 40 रुपये तक की पतंगें उपलब्ध हैं। हालांकि, 5 से 40 रुपये की पतंगों की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है। पतंगों की कई वैरायटी जैसे मंझोली, अद्धी, पौनी, और जावा बाजार में उपलब्ध हैं। मांझे की बात करें तो इस साल जेके जावेद और ब्लैक एलिफेंट का मांझा सबसे ज्यादा बिक रहा है।

जयपुर के बाद दौसा में सबसे ज्यादा पतंगबाजी

व्यापारियों का कहना है कि पूरे राजस्थान में जयपुर के बाद दौसा में पतंगबाजी का सबसे अधिक क्रेज है। यहां के आसमान में 11 से 15 जनवरी तक पतंगों का नजारा देखा जा सकता है।

युवक वीरेंद्र सिंह राजावत ने बताया, "मैं जयपुर में पढ़ाई करता हूं, लेकिन खास तौर पर पतंगबाजी के लिए दौसा आया हूं। यहां जयपुर के मुकाबले पतंगबाजी का जुनून ज्यादा है।" वहीं, पतंग उड़ा रही एक युवती ने कहा, "हम सुबह से ही पतंगबाजी का आनंद ले रहे हैं। मौसम भी अनुकूल है, और यह दिन हम पूरे साल इंतजार करते हैं।"

#दौसा #मकर_संक्रांति #पतंगबाजी #राजस्थान #त्योहार #मोदी_पतंग #योगी_पतंग

G News Portal G News Portal
69 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.