कोटा। कोटा रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के दावों के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो रेल प्रशासन की सतर्कता पर बड़े सवाल खड़े करती है। स्टेशन के प्लेटफॉर्म्स पर आवारा मवेशियों के प्रवेश को रोकने के तमाम दावों के बावजूद शनिवार रात नई दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस के समय प्लेटफॉर्म नंबर दो पर एक गाय विचरण करती नजर आई।
शनिवार रात जब देश की सबसे प्रतिष्ठित ट्रेनों में शुमार 'राजधानी एक्सप्रेस' कोटा स्टेशन पर खड़ी थी, ठीक उसी समय प्लेटफॉर्म नंबर दो पर एक गाय खाने की तलाश में घूम रही थी। यात्रियों ने बताया कि गाय काफी देर तक वहाँ टहलती रही, लेकिन किसी भी जिम्मेदार रेलकर्मी या सुरक्षाकर्मी ने उसे बाहर निकालने की जहमत नहीं उठाई।
कोटा स्टेशन पर वीआईपी ट्रेनों के समय मवेशियों का नजर आना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई बार राजधानी और अगस्त क्रांति जैसी ट्रेनों के समय प्लेटफॉर्म पर गायों के वीडियो और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।
यात्री सुरक्षा को खतरा: पूर्व में प्लेटफॉर्म पर मौजूद गायों द्वारा यात्रियों को घायल करने की घटनाएं भी हो चुकी हैं।
दिखावा साबित हुए प्रयास: प्रशासन ने समय-समय पर मवेशियों को रोकने के लिए 'कैटल कैचर' और बाड़े लगाने जैसे कदम उठाए, लेकिन धरातल पर ये प्रयास अब भी नाकाफी नजर आ रहे हैं।
प्लेटफॉर्म पर मवेशियों की मौजूदगी न केवल यात्रियों के लिए खतरनाक है, बल्कि ट्रेन संचालन के लिए भी बड़ा जोखिम है। राजधानी जैसी हाई-स्पीड ट्रेन के समय प्लेटफॉर्म पर मवेशी का होना किसी बड़ी अनहोनी को न्योता देने जैसा है। यात्रियों ने सवाल उठाया है कि जब स्टेशन पर आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) का भारी जाब्ता तैनात रहता है, तो ये मवेशी मुख्य गेट या पटरियों के रास्ते प्लेटफॉर्म तक कैसे पहुँच जाते हैं?
#KotaRailwayStation #RailwaySafety #IndianRailways #WCR #RajdhaniExpress #AnimalMenace #PassengerSafety #KotaNews #RailwayManagement
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.