दौसा/लालसोट/प्रयागराज। महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान के लिए आई राजस्थान की एक महिला अपने परिजनों से बिछड़ गई थीं, लेकिन तीसरे दिन वह सकुशल वापस मिल गईं।
इंदावा गांव की खारली बस्ती निवासी श्रौपती देवी, जो अपने पति के निधन के बाद अकेली रह रही थीं, मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में स्नान के दौरान भीड़ में खो गईं।
श्रौपती देवी को खोजने में प्रयागराज के फाफामऊ रेलवे जंक्शन पर तैनात आरपीएफ के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आरपीएफ के कांस्टेबल हजारीलाल गुर्जर ने बताया कि बस से उतरते समय भारी भीड़ के कारण श्रौपती देवी अपने परिवार से बिछड़ गईं और फाफामऊ रेलवे स्टेशन तक पहुंच गईं, जहां वह बेसुध अवस्था में मिलीं।
ड्यूटी पर तैनात एक आरपीएफ कॉन्स्टेबल की नजर उन पर पड़ी और जब उन्होंने पता किया कि महिला राजस्थान के दौसा जिले की निवासी है तो उन्होंने राजस्थान की निवासी होने के नाते मौके पर बुलाया। इसके बाद उन्होंने जिले की भाषा में महिला से बातचीत की और उनके परिजनों का संपर्क विवरण प्राप्त किया।
कांस्टेबल हजारीलाल गुर्जर ने बताया कि इसके बाद उन्होंने दौसा जिले में पुलिस कांस्टेबल के पद पर तैनात रह चुके अपने भाई से संपर्क करते हुए महिला के बारे में जानकारी देते हुए कि वह लालसोट क्षेत्र में महिला के परिजनों की तलाश करते हुए इस बारे में जानकारी दी, जिसके बाद उसके भाई ने गुरुवार दोपहर को अपने किसी परिचित के माध्यम से इंदावा गांव में महिला के परिजनों से संपर्क करते हुए श्रौपती देवी के रेलवे जक्शंन पर सही सलामत होने के बारे में सूचना दे दी।
इस दौरान वह लगातार महिला को दिलासा देते रहे, लेकिन वे रोती रही और बार-बार कहने के बाद भी खाना भी नहीं खाया। परिजनों व रिश्तेदारों को देखकर बिलख पड़ी। परिजनों कहा कि कांस्टेबल के प्रयास से ही श्रौपती देवी उन्हें सही सलामत मिली है।
गुरुवार शाम करीब 4 बजे श्रौपती देवी को प्रयागराज के फाफामऊ रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ के जवानों ने उनके परिजनों को सौंप दिया।
#महाकुंभ #मौनी_अमावस्या #श्रौपती_देवी #प्रयागराज #राजस्थान_पुलिस #आरपीएफ
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.