दरा घाटी में पटरी पर गिरा पहाड़ का मलबा, 5 घंटे ठप रहा कोटा-नागदा रेलखंड

Rail News। कोटा-नागदा रेलखंड पर स्थित कंवलपुरा और दरा स्टेशनों के बीच बुधवार सुबह करीब 4 बजे तेज बारिश के कारण बड़ा हादसा होते-होते बचा। पहाड़ का मलबा और बड़े-बड़े पत्थर फिसलकर सीधे रेलवे ट्रैक पर आ गिरे, जिससे रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।

तेजी से बहते पानी के दबाव से ट्रैक के पास बनी सुरक्षा दीवार भी टूट गई, जिसका मलबा भी पटरियों पर फैल गया। इस घटना से अप और डाउन, दोनों लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही थम गई और कई ट्रेनों को मौके पर ही रोकना पड़ा।

सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पटरियों से मलबा व पत्थर हटाने का काम शुरू किया। लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, सुबह करीब 9:45 बजे रेल यातायात फिर से बहाल हो सका।

इस दौरान लगभग 20 ट्रेनें 1 से 6 घंटे से भी अधिक समय तक लेट हुईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की जानकारी मिलने पर डीआरएम अनिल कालरा समेत कई अधिकारी कोटा कंट्रोल रूम पहुंचे और यातायात बहाल कराने के प्रयासों की निगरानी की।

इन ट्रेनों को रोकना पड़ा:

  • बांद्रा-निजामुद्दीन गरीब रथ (12909)

  • बांद्रा-जयपुर (12979)

  • बांद्रा-सूबेदारगंज (04126)

  • मन्नारगुड़ी-भगतकोठी (22674)

  • हरिद्वार-बांद्रा देहरादून (19020)

  • दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी (12416)

  • मुंबई दुरंतो (22210)

  • गुवाहाटी-ओखा (15636)

  • दिल्ली-डॉ अंबेडकर (20156)

  • मुंबई-अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल (12903)

  • मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट (12955)

#कोटा #रेलवे #दरा_घाटी #भूस्खलन #रेल_यातायात_ठप #ट्रेनें_लेट #यात्रियों_की_परेशानी #कोटा_रेल_मंडल #भारतीय_रेलवे #बारिश #railwaydisruption

G News Portal G News Portal
58 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.