सांसद दामोदर अग्रवाल को मांडलगढ़ स्टेशन पर 'सब ठीक' मिला, जबकि हाल ही में टपकने की खबर आई थी

सांसद दामोदर अग्रवाल को मांडलगढ़ स्टेशन पर 'सब ठीक' मिला, जबकि हाल ही में टपकने की खबर आई थी

कोटा : भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र में स्थित मांडलगढ़ स्टेशन का निरीक्षण किया। चौंकाने वाली बात यह है कि निरीक्षण के दौरान सांसद को स्टेशन पर कोई कमी नजर नहीं आई, जबकि हाल ही में यह स्टेशन प्रधानमंत्री के वर्चुअल उद्घाटन से ठीक चार दिन पहले ही पहली बारिश में छत से टपकने की खबरों के चलते सुर्खियों में था।

गौरतलब है कि अमृत भारत योजना के तहत ₹4.74 करोड़ की लागत से मांडलगढ़ स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मई को ही बीकानेर से इस स्टेशन का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया था।

हाल ही की खामियां: पिछले दिनों 'कोटा रेल न्यूज़' और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि उद्घाटन से कुछ ही दिन पहले हुई पहली बारिश में ही मांडलगढ़ स्टेशन की छत से पानी टपकने लगा था, जिससे यात्री परेशान हुए थे। इसके अलावा, एक बेंच की टाइल भी गिर गई थी। इन खबरों के सामने आने के बाद सांसद दामोदर अग्रवाल ने मामले में कार्रवाई की बात भी कही थी। हालांकि, सोमवार के निरीक्षण में उन्हें कोई कमी नजर नहीं आई।

यात्रियों से की बातचीत: निरीक्षण के दौरान सांसद दामोदर अग्रवाल ने स्टेशन पर किए गए नए कार्यों को विशेष रूप से देखा। उन्होंने प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों से भी बातचीत की, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यात्रियों ने उन्हें स्टेशन की हालिया खामियों के बारे में अवगत कराया या नहीं।

यह स्थिति स्टेशन पर हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता और उसके निरीक्षण को लेकर सवाल खड़े करती है, खासकर जब हाल ही में वहां से पानी टपकने और टाइल गिरने की खबरें आई थीं।

#मांडलगढ़स्टेशन #दामोदरअग्रवाल #सांसदनिरिक्षण #भीलवाड़ा #अमृतभारतयोजना #रेलवे #निर्माणगुणवत्ता #कोटा #राजस्थान #रेलवेन्यूज

G News Portal G News Portal
83 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.