बिना सफाई रवाना हुई नंदा देवी एक्सप्रेस, गंदगी से बेहाल यात्री; डीआरएम से हुई शिकायत

बिना सफाई रवाना हुई नंदा देवी एक्सप्रेस, गंदगी से बेहाल यात्री; डीआरएम से हुई शिकायत

कोटा। गुरुवार को कोटा-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन बिना साफ-सफाई के ही प्लेटफॉर्म से रवाना कर दी गई, जिससे ट्रेन में सवार यात्रियों को भीषण गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ा।

ट्रेन के लगभग सभी कोचों में गंदगी पसरी हुई थी, और कई जगह कचरे के ढेर लगे हुए थे। यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी शौचालयों के कारण हुई।

शौचालयों की हालत सबसे खराब

शौचालयों की हालत इतनी खराब थी कि वे गंदगी से भरे हुए थे, जिसके कारण भयंकर बदबू आ रही थी। यात्रियों की हिम्मत तक नहीं हुई कि वे शौचालय का उपयोग कर सकें। शौचालय नहीं जाने के कारण यात्रियों को पूरी यात्रा के दौरान भारी असुविधा झेलनी पड़ी।

बयाना नगर पालिका पार्षद डॉ. शैलेश रामस्वरूप गुर्जर ने बताया कि उनके थर्ड एसी कोच का भी यही हाल था। टॉयलेट पूरी तरह से गंदे थे। उन्होंने कहा कि कोटा से ट्रेन को बिना सफाई के रवाना करना बर्दाश्त से बाहर था।

 

शिकायत के बाद हरकत में आया रेलवे

डॉ. गुर्जर ने इस गंभीर लापरवाही की तुरंत शिकायत कोटा डीआरएम अनिल कालरा से की। शिकायत मिलने के बाद चलती ट्रेन में कुछ सफाई कर्मचारी इधर-उधर भागते-दौड़ते नजर आए।

 

पटना ट्रेन का भी यही हाल

 

यह समस्या सिर्फ नंदा देवी एक्सप्रेस तक सीमित नहीं है। गौरतलब है कि नंदा देवी और पटना ट्रेन दोनों की सफाई का काम कोटा स्टेशन पर ही होता है, जिसके लिए रेलवे ने ठेका दे रखा है।

  • अक्सर शिकायतें आती हैं कि ठेकेदार द्वारा ठीक से सफाई नहीं की जाती।

  • कई बार केवल एसी कोचों को साफ करके काम पूरा मान लिया जाता है।

  • पटना ट्रेन की हालत तो कई बार इससे भी बुरी होती है, जहाँ एसी कोच तक साफ नहीं होते।

बार-बार शिकायतें मिलने के बावजूद इस मामले में आज तक किसी ठोस कार्रवाई की खबर नहीं है।

 

#नंदादेवीएक्सप्रेस #ट्रेनसफाईलापरवाही #कोटास्टेशन #डीआरएमशिकायत #रेलयात्रीपरेशान #गंदगीसेहाल #पटनाएक्सप्रेस

G News Portal G News Portal
165 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.