वेतन वृद्धि सहित विभिन्न मांगों को लेकर रेलवे गार्डों (ट्रेन मैनेजरों) का राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन

वेतन वृद्धि सहित विभिन्न मांगों को लेकर रेलवे गार्डों (ट्रेन मैनेजरों) का राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन

 

कोटा। अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर रेलवे गार्डों (ट्रेन मैनेजरों) ने बुधवार को कोटा सहित संपूर्ण भारतीय रेलवे में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय गार्ड परिषद के आह्वान पर आयोजित इस प्रदर्शन के बाद, गार्डों ने डिवीजन अधिकारियों के माध्यम से रेल मंत्री के नाम अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। गार्डों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को समय रहते नहीं माना गया, तो आंदोलन को और तेज किया जा सकता है।

कोटा में यह धरना प्रदर्शन डीआरएम ऑफिस के समक्ष आयोजित किया गया, जिसके बाद गार्डों ने अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM) ललित कुमार धुरंधर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कोटा मंडल शाखा सचिव राम सिंह मीणा सहित बड़ी संख्या में गार्ड मौजूद थे।

 

गार्डों की प्रमुख मांगें

 

गार्डों ने ज्ञापन में अपनी निम्नलिखित प्रमुख मांगों को रेखांकित किया है:

  • वेतन वृद्धि: उचित वेतन स्तर (Pay Levels) प्रदान करना।

  • रनिंग भत्ते में वृद्धि: रनिंग भत्ते (Running Allowance) में 1 जनवरी 2024 से 25% की वृद्धि करना।

  • पदोन्नति और करियर प्रगति:

    • एमएसीपी (Modified Assured Career Progression) का लाभ देना।

    • रिक्त पदों को भरना।

    • पदों का पुनर्निधारण (Redesignation)।

    • समय-समय पर पदोन्नति (Promotion) सुनिश्चित करना।

  • सुरक्षा और नियम:

    • स्टेशन सेक्शन में वाहनों की सुरक्षा संबंधित जेपीओ (JPO) को रद्द करना।

    • रेलवे बोर्ड में सेफ्टी निदेशालय (Safety Directorate) की शक्तियों को पुनः स्थापित करना।

  • आयकर छूट: किलोमीटर भत्ते (Kilometre Allowance) पर मिलने वाली आयकर छूट सीमा को बढ़ाना।


#रेलवेगार्ड #ट्रेनमैनेजर #वेतनवृद्धि #धरनाप्रदर्शन #भारतीयरेलवे #कोटारेलवे #IndianRailways #TrainManagers #RunningAllowance #RailMinister

G News Portal G News Portal
84 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.