कोटा/बूंदी। रेलवे मजदूर संघ (RMS) ने बूंदी-चित्तौड़गढ़ रेलखंड पर अपनी संगठनात्मक मजबूती को और बढ़ाया है। सोमवार को बूंदी-चित्तौड़गढ़ में आयोजित रेलवे मजदूर संघ की बैठक में बड़ी संख्या में रेलवे एम्पलाइज यूनियन (REU) के सदस्यों ने मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण की।
संघ के पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर सभी नए सदस्यों का संगठन में गर्मजोशी से स्वागत किया।
👥 संघ में शामिल होने वाले प्रमुख सदस्य: जिन प्रमुख सदस्यों ने मजदूर संघ में शामिल होकर संगठन की मजबूती में योगदान दिया, उनमें शामिल हैं:
स्टेशन मास्टर अनिल कुमार मीणा
फार्मासिस्ट भूपेश
रामकिशन मीणा
मनराज मीणा
महेश यादव
बाबूलाल मीणा
महेश जाटव
📢 बैठक में उपस्थिति: यह बैठक मट्टू लाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें राजेंद्र राजपूत, भूपेंद्र शर्मा, विजय सिंह सैनी सहित बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। इस विलय से रेलवे मजदूर संघ की ताकत में इजाफा हुआ है और अब वे कर्मचारियों के हितों के लिए और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य कर सकेंगे।
#RailwayMazdoorSangh #बूंदी #KotaRailway #रेलवेयूनियन #बूंदीचित्तौड़गढ़ #संगठनएकता #RailwayEmployees #रेलवेसमाचार
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.