एक अगस्त से निजामुद्दीन-एकता नगर ट्रेन का समय बदलेगा

एक अगस्त से निजामुद्दीन-एकता नगर ट्रेन का समय बदलेगा

 

कोटा। सप्ताह में दो दिन चलने वाली निजामुद्दीन-एकता नगर ट्रेन की समय-सारणी 1 अगस्त से बदल जाएगी। नए शेड्यूल के अनुसार, निजामुद्दीन से एकता नगर जाने वाली ट्रेन 2 घंटे देरी से पहुँचेगी, जबकि एकता नगर से निजामुद्दीन लौटने वाली ट्रेन 10 मिनट पहले पहुँचेगी।


संशोधित समय-सारणी:

  • गाड़ी संख्या 20946 (निजामुद्दीन से एकता नगर): यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को निजामुद्दीन से दोपहर 3:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6:55 बजे एकता नगर पहुँचेगी।
  • गाड़ी संख्या 20945 (एकता नगर से निजामुद्दीन): वापसी में, यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को एकता नगर से रात 11:30 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन दोपहर 1:50 बजे निजामुद्दीन पहुँचेगी।

कोटा स्टेशन पर, निजामुद्दीन से आते समय (गाड़ी संख्या 20946) इस ट्रेन का आगमन समय रात 9:45 बजे होगा। वहीं, एकता नगर से निजामुद्दीन जाते समय (गाड़ी संख्या 20945) कोटा में इसका आगमन/प्रस्थान समय सुबह 8:10 बजे रहेगा।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे 1 अगस्त से यात्रा करने से पहले नए समय की पुष्टि कर लें।

#TrainTimingChange #NizamuddinEktaNagar #RailwayUpdate #Kota #IndianRailways #TrainSchedule #TravelNews

G News Portal G News Portal
207 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.