तत्काल टिकट के लिए अब आधार OTP अनिवार्य, 1 जुलाई से लागू होगी नई व्यवस्था

तत्काल टिकट के लिए अब आधार OTP अनिवार्य, 1 जुलाई से लागू होगी नई व्यवस्था

 

कोटा। रेल यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव आने वाला है। अब तत्काल रेल टिकट बुक कराने के लिए आधार नंबर अनिवार्य होगा। यह नई व्यवस्था 1 जुलाई से लागू हो जाएगी। रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

जारी आदेशों के अनुसार, 15 जुलाई से आधार-आधारित ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि तत्काल टिकट तभी बुक हो पाएगा जब यात्री अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी बताएगा। यह ओटीपी उसी मोबाइल नंबर पर आएगा जो आधार से लिंक होगा।


एजेंटों के लिए समय सीमा निर्धारित

इन आदेशों में अधिकृत टिकट एजेंटों के लिए भी कुछ नियम तय किए गए हैं। अब एजेंटों को तत्काल बुकिंग खुलने के पहले तीस मिनट के दौरान उद्घाटन दिवस (जिस दिन की यात्रा का टिकट बुक हो रहा है) के तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • वातानुकूलित (AC) श्रेणियों के लिए एजेंट सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक उद्घाटन दिवस के तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
  • गैर-वातानुकूलित (Non-AC) श्रेणियों के लिए यह समय सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा।

यह कदम तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने और दलालों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

#तत्कालटिकट #रेलवे #आधारOTP #नईव्यवस्था #रेलवेबोर्ड #यात्रा #टिकटबुकिंग

G News Portal G News Portal
67 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.