अब 'वंदे भारत' पर पथराव, एक सप्ताह में चौथी वारदात, आरपीएफ की कार्रवाई पर भी उठे सवाल

अब 'वंदे भारत' पर पथराव, एक सप्ताह में चौथी वारदात, आरपीएफ की कार्रवाई पर भी उठे सवाल

 

कोटा | समाचार सेवा कोटा रेल मंडल में ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। दयोदय और रणथंभौर एक्सप्रेस के बाद अब उपद्रवियों ने आग्रा-उदयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (20982) को निशाना बनाया है। यह एक सप्ताह के भीतर पथराव की चौथी बड़ी घटना है, जिससे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

निमोदा स्टेशन के पास टूटा कांच

गुरुवार शाम करीब 5:15 बजे गंगापुर सिटी और सवाई माधोपुर के बीच निमोदा स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंके गए। इस हमले में ट्रेन के एक कोच का शीशा टूट गया। गनीमत रही कि किसी यात्री को चोट नहीं आई। सवाई माधोपुर आरपीएफ ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है, हालांकि आरपीएफ इस मामले में अधिक जानकारी साझा करने से बच रही है।

आरोपी 'बादल' भेजा गया जेल, कार्रवाई पर संदेह

इधर, लाखेरी आरपीएफ द्वारा पकड़े गए एक अन्य आरोपी बादल (निवासी कोटा) को रविवार को कोटा अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

  • संदेह के घेरे में कार्रवाई: सूत्रों के अनुसार, आरपीएफ की इस कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि बादल कचरा बीनने और मछली पकड़ने का काम करता है। चर्चा है कि लगातार हो रही घटनाओं के दबाव में आरपीएफ ने असली आरोपियों तक न पहुँच पाने के कारण उसे 'बलि का बकरा' बनाया हो सकता है।

एक सप्ताह में चार बड़ी घटनाएं

कोटा मंडल में पिछले सात दिनों में पत्थरबाजी की सीरीज देखने को मिली है:

  1. मेज नदी (लाखेरी): ट्रेनों पर पथराव।

  2. सवाई माधोपुर: दयोदय एक्सप्रेस पर हमला।

  3. रणथंभौर एक्सप्रेस: जोधपुर-इंदौर इंटरसिटी पर पथराव।

  4. निमोदा: वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला।

जागा प्रशासन: जागरूकता अभियान शुरू

लगातार होती वारदातों के बाद अब रेल प्रशासन सक्रिय हुआ है। मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने सवाई माधोपुर क्षेत्र में सरपंचों, पार्षदों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। प्रशासन ने स्थानीय लोगों को पत्थरबाजी से होने वाले जान-माल के नुकसान और पकड़े जाने पर होने वाली कठोर सजा के बारे में जागरूक किया। अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे उपद्रवियों को रोकने में रेलवे की मदद करें।


प्रमुख अपडेट:

  • ट्रेन: आगरा-उदयपुर वंदे भारत (20982) क्षतिग्रस्त।

  • स्थान: निमोदा स्टेशन (गंगापुर-सवाई माधोपुर खंड)।

  • गिरफ्तारी: आरोपी बादल जेल भेजा गया, एक अन्य हिरासत में।

  • अभियान: ट्रैक के आसपास के गांवों में जागरूकता बैठकें शुरू।

#VandeBharat #IndianRailways #StonePelting #KotaRailwayDivision #RailwaySecurity #RPF #CrimeNews #SawaiMadhopur #Lakheri #SafetyFirst

G News Portal G News Portal
11 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.