'दाने-दाने में केसर का दम' पर आपत्ति, आयोग ने शाहरुख, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ से मांगा जवाब

'दाने-दाने में केसर का दम' पर आपत्ति, आयोग ने शाहरुख, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ से मांगा जवाब

जयपुर: जयपुर जिला उपभोक्ता आयोग द्वितीय ने विमल गुटखे के भ्रामक विज्ञापन के मामले में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ सहित विमल गुटखा ब्रांड के निर्माता जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन को नोटिस जारी किया है। आयोग ने इन सभी से 19 मार्च को जवाब मांगा है।

क्या है मामला:

आयोग ने यह आदेश योगेन्द्र सिंह बडियाल की शिकायत पर सुनवाई करते हुए दिया है। शिकायत में कहा गया है कि जेबी इंडस्ट्रीज विमल गुटखे का निर्माण कर उसे देशभर में बेचती है। तीनों अभिनेता इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए इसका विज्ञापन करते हैं। विज्ञापन में बताया जाता है कि इसमें केसर का मिश्रण है, जबकि सच्चाई यह है कि केसर की कीमत करीब चार लाख रुपये प्रति किलोग्राम है और यह गुटखा पांच रुपये में आता है। शिकायतकर्ता का कहना है ऐसे में इसमें केसर मिलाना तो दूर उसकी सुगंध भी नहीं डाली जा सकती, कि यह भ्रामक विज्ञापन इसलिए दिखाया जाता है कि अधिक से अधिक लोग यह गुटखा खरीदें और निर्माता को लाभ मिले।

शिकायतकर्ता का आरोप:

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि इन अभिनेताओं द्वारा इस पान मसाले में 'दाने-दाने में केसर का दम' दिखाकर दुष्प्रचार किया जा रहा है। इससे एक ओर निर्माता कंपनी करोड़ों रुपये का व्यापार कर रही है, वहीं दूसरी ओर आमजन हानिकारक और स्वास्थ्य के लिए घातक गुटखे का सेवन कर कैंसर जैसी बीमारी को न्योता दे रहे हैं। उनका कहना है कि यह गुटखा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इसकी जानकारी निर्माता कंपनी को भी है। इसलिए इसके विज्ञापन पर रोक लगाई जानी चाहिए।

आयोग का आदेश:

आयोग ने शिकायत पर सुनवाई करते हुए तीनों अभिनेताओं सहित निर्माता कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

हैशटैग:

  • #विमलगुटखा
  • #शाहरुखखान
  • #अजयदेवगन
  • #टाइगरश्रॉफ
  • #उपभोक्ताआयोग
  • #विज्ञापन
  • #राजस्थान

G News Portal G News Portal
145 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.