बोदल से पूर्व ओघाड पुलिया का निरीक्षण: वन मंत्री और खंडार विधायक ने दिलाया शीघ्र निर्माण का आश्वासन

बोदल से पूर्व ओघाड पुलिया का निरीक्षण: वन मंत्री और खंडार विधायक ने दिलाया शीघ्र निर्माण का आश्वासन

सवाई माधोपुर, 29 जुलाई 2025। खंडार विधानसभा क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा और खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने आज एनएच-552 पर स्थित बोदल से पूर्व ओघाड नाले की पुलिया का स्थलीय निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के बाद पुलिया निर्माण को गति मिलने की उम्मीद है।

ओघाड पुलिया, जो अपने तीखे मोड़ और लगातार होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के लिए जानी जाती है, क्षेत्रवासियों के लिए लंबे समय से भय और असुविधा का कारण बनी हुई है। यह स्थान सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील माना जाता है।

खंडार विधायक गोठवाल ने बताया कि इस पुलिया के निर्माण हेतु भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा दिनांक 31 मार्च 2021 को 572.26 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई थी। हालांकि, यह क्षेत्र वन्यजीव सीमा में आने के कारण अब तक वाइल्डलाइफ से सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त नहीं हो पाई थी, जिसके चलते निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका था।

विधायक गोठवाल ने वन मंत्री संजय शर्मा को मौके पर ही स्थिति से अवगत कराया और इस अत्यंत आवश्यक पुलिया के शीघ्र निर्माण हेतु वन विभाग एवं वाइल्डलाइफ से अनुमतियाँ प्राप्त कराने की मांग रखी। इस पर मंत्री शर्मा ने तत्काल मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए और जनता को आश्वस्त किया कि सैद्धांतिक स्वीकृति शीघ्र दिलवाकर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।

इस मौके पर उपस्थित क्षेत्रवासियों ने पुलिया निर्माण की दिशा में हुई इस सकारात्मक पहल के लिए खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल और वन मंत्री संजय शर्मा का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, पीसीसीएफ शिखा मेहरा, एपीसीसीएफ डॉ. राजेश गुप्ता, सीसीएफ अनूप के.आर. सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


#ओघाडपुलिया #खंडारविधानसभा #संजयशर्मा #जितेंद्रगोठवाल #सड़कसुरक्षा #एनएच552 #वन्यजीवअनुमति #राजस्थानविकास #सवाईमाधोपुर

G News Portal G News Portal
1187 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.