सोगरिया में डिस्पेंसरी और सड़क स्वीकृति पर ओम बिरला का जताया आभार

सोगरिया में डिस्पेंसरी और सड़क स्वीकृति पर ओम बिरला का जताया आभार

 

दिल्ली में युवा मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन

कोटा। सोगरिया क्षेत्र में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर डिस्पेंसरी खुलवाने और वाल्मीकि बस्ती से सोगरिया मुक्तिधाम तक की सड़क स्वीकृत करवाने पर शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली पहुंचकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार व्यक्त किया।

युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर वार्ड नंबर 20 और 43 में क्षतिग्रस्त मुख्य नाले के पुनर्निर्माण तथा रोटेदार रोड की कुछ लंबित समस्याओं को लेकर भी श्री बिरला से चर्चा की।
इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल को समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।

शामिल रहे ये प्रतिनिधि

इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में

  • बोरखेड़ा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान

  • युवा प्रमुख राजकुमार वर्मा (एडवोकेट)

  • युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष राहुल मालव

  • मंडल महामंत्री लोकेश नागर
    शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के प्रति ओम बिरला की सक्रियता और संवेदनशीलता के लिए क्षेत्रवासियों की ओर से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया।

 

#सोगरिया_विकास #ओम_बिरला #आयुष्मान_डिस्पेंसरी #भारतीय_जनता_युवा_मोर्चा #कोटा_समाचार

G News Portal G News Portal
78 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.