कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) कार्यालय पहुंचकर रेलवे अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। इस बैठक में श्री बिरला ने रेलवे की जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों को सख्ती से हटाने के निर्देश दिए।
विशेष रूप से तुल्लापुरा में रेलवे भूमि पर बने कुछ अवैध मकानों का उल्लेख करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से पूछा कि इन अवैध निर्माणों को अभी तक क्यों नहीं हटाया गया है। इस पर अधिकारियों ने बताया कि इनमें से कुछ मकानों के पट्टे बने हुए हैं। इस जवाब पर श्री बिरला ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि रेलवे की जमीन पर पट्टे जारी किए गए हैं तो उन्हें तुरंत निरस्त करवाया जाए और रेलवे भूमि पर बने सभी मकानों को ध्वस्त किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि आवश्यक हो तो ऐसे मामलों में संबंधित पुलिस थाने में एफआईआर (प्रथम सूचना रिपोर्ट) भी दर्ज कराई जाए।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि तुल्लापुरा का लगभग पूरा क्षेत्र रेलवे की जमीन पर बसा हुआ है। यहां करीब 87 मकान हैं, जिनमें से लगभग आधे मकानों के पट्टे बने हुए हैं, जबकि शेष आधे मकान पूरी तरह से अवैध हैं। रेलवे प्रशासन द्वारा पहले भी इन अवैध निर्माणों को हटाने के प्रयास किए गए हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई के अभाव में ये मकान अभी भी खड़े हैं।
इसके अतिरिक्त, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अमृत भारत योजना के तहत कोटा और डकनिया रेलवे स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए ताकि यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिल सके। बैठक के पश्चात श्री बिरला ने कोटा स्टेशन का दौरा कर वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों में लगे श्रमिकों से बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम भी पूछी।
बैठक में डीआरएम अनिल कालरा समेत रेलवे के अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। लोकसभा अध्यक्ष के इन सख्त निर्देशों के बाद रेलवे प्रशासन द्वारा अवैध कब्जों को हटाने और विकास कार्यों को गति देने की उम्मीद जताई जा रही है।
#ओमबिरला #कोटा #रेलवे #अवैधकब्जे #अमृतभारतयोजना #डीआरएम #एफआईआर
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.