ऑपरेशन स्मैक आउट: लांगरा पुलिस ने स्मैक तस्कर को दबोचा, ₹1 लाख की स्मैक और मोबाइल बरामद

ऑपरेशन स्मैक आउट: लांगरा पुलिस ने स्मैक तस्कर को दबोचा, ₹1 लाख की स्मैक और मोबाइल बरामद

करौली। जिला पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सोनवाल के निर्देशन में जिले को नशामुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे "ऑपरेशन स्मैक आउट" के तहत पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर अपना शिकंजा और कस दिया है। इसी क्रम में थाना लांगरा पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

लाखों की स्मैक और नकदी जब्त

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से:

  • 5.15 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 लाख रुपये आंकी गई है।

  • स्मैक की बिक्री से प्राप्त 9,700 रुपये की नगद राशि जब्त की गई।

  • तस्करी के नेटवर्क में प्रयुक्त 3 एंड्राइड मोबाइल भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिए हैं।

बीजलपुर का रहने वाला है तस्कर

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान मदनमोहन पुत्र गिर्राज मीणा, निवासी बीजलपुर, थाना कुड़गांव (जिला करौली) के रूप में हुई है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह यह खेप कहाँ से लाया था और किन-किन लोगों को सप्लाई करने वाला था।

एसपी के सख्त निर्देश

एसपी लोकेश सोनवाल ने स्पष्ट किया है कि जिले में स्मैक और अन्य मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। "ऑपरेशन स्मैक आउट" के तहत आने वाले दिनों में जिले के अन्य थानों में भी इसी तरह की बड़ी कार्यवाहियां जारी रहेंगी।


#OperationSmackOut #KarauliPolice #DrugFreeRajasthan #ActionAgainstDrugs #RajasthanPolice #CrimeNews #KarauliNews #WarOnDrugs

G News Portal G News Portal
157 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.