चोरों का तांडव: नंदा देवी एक्सप्रेस से टोंटियां और दयोदय में महिला का मोबाइल पार

कोटा। कोटा जंक्शन पर रेल यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे की संपत्ति भगवान भरोसे नजर आ रही है। गुरुवार को स्टेशन पर चोरी की दो बड़ी वारदातों ने सुरक्षा इंतजामों की पोल खोलकर रख दी। एक ओर जहां शातिर चोरों ने खड़ी ट्रेन के कोचों से सरकारी संपत्ति पर हाथ साफ किया, वहीं दूसरी ओर भीड़ का फायदा उठाकर एक महिला यात्री का मोबाइल उड़ा दिया।

वारदात 1: नंदा देवी एक्सप्रेस में दिनदहाड़े 'सर्जिकल स्ट्राइक'

प्लेटफार्म नंबर 1-A पर खड़ी नंदा देवी एक्सप्रेस में चोरों ने दुस्साहस की सारी हदें पार कर दीं।

  • क्या हुआ: चोरों ने ट्रेन के 5 कोचों के वॉश बेसिन और शौचालयों में लगी कीमती टोंटियां (Taps) चोरी कर लीं।

  • यात्रियों की आफत: ट्रेन रवाना होने के बाद जब यात्रियों ने पानी का उपयोग करना चाहा, तब चोरी का पता चला। टोंटियां न होने से पानी कोचों के फर्श पर फैल गया और देखते ही देखते पूरी टंकी खाली हो गई।

  • अव्यवस्था: पानी बह जाने के कारण यात्रियों को पूरी यात्रा के दौरान भारी किल्लत का सामना करना पड़ा। महंगे हार्डवेयर की चोरी ने रेलवे के रखरखाव पर भी सवाल उठाए हैं।

वारदात 2: दयोदय एक्सप्रेस में चढ़ते समय मोबाइल गायब

प्लेटफार्म नंबर 4 पर रात करीब 9:30 बजे अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस में चढ़ रही एक महिला यात्री चोरी का शिकार हो गई।

  • पीड़िता: छबड़ा (दिलोद) निवासी शाहरुख की सास शबनूर अपनी दो बेटियों के साथ सफर कर रही थीं।

  • कैसे हुई चोरी: शबनूर मोबाइल पर बात करने के बाद उसे बैग में रखकर जनरल कोच में सवार होने लगीं। भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाश ने उनके बैग से 16 हजार रुपये का मोबाइल पार कर दिया।

  • अगली कार्रवाई: शाहरुख ने बताया कि इस मामले की औपचारिक रिपोर्ट शुक्रवार को जीआरपी (GRP) थाने में दर्ज कराई जाएगी।


सुरक्षा एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल

रेलवे हलकों में यह चर्चा आम है कि दिसंबर के आखिरी दिनों में आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) नए मामले दर्ज करने में टालमटोल करती है ताकि साल के अंत में क्राइम के आंकड़े कम दिखें।

विज्ञों का मानना है: "संभवतः शातिर अपराधी पुलिस की इसी 'इयर एंडिंग' सुस्ती का फायदा उठा रहे हैं। प्लेटफार्म पर सैकड़ों लोगों और कैमरों की मौजूदगी के बावजूद दिनदहाड़े ट्रेन के 5 कोचों से सामान चोरी होना सुरक्षा में बड़ी चूक है।"


#KotaRailwayStation #RailwayTheft #NandaDeviExpress #DayodayaExpress #GRPKota #RailwaySecurity #IndianRailways #PassengerSafety

G News Portal G News Portal
74 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.