तत्काल आरक्षण के लिए अब OTP अनिवार्य, 8 घंटे पहले जारी होगा चार्ट

तत्काल आरक्षण के लिए अब OTP अनिवार्य, 8 घंटे पहले जारी होगा चार्ट

 

Rail News : भारतीय रेलवे ने मंगलवार से तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब तत्काल आरक्षण के लिए ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) अनिवार्य होगा। इस नई व्यवस्था से तत्काल बुकिंग में होने वाली धांधली पर लगाम लगाने का दावा किया जा रहा है। इसके लिए यात्रियों का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है।

इस बदलाव के साथ ही, रेलवे ने आरक्षण चार्ट जारी करने के समय में भी परिवर्तन किया है। अब ट्रेनों का आरक्षण चार्ट 8 घंटे पहले तैयार हो जाएगा। इससे यात्रियों को अपनी सीट की कंफर्मेशन की जानकारी समय रहते मिल सकेगी, जिससे उन्हें वैकल्पिक यात्रा की व्यवस्था करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।

आरक्षण चार्ट जारी होने का नया समय:

  • दोपहर 2 बजे से पहले रवाना होने वाली ट्रेनों का आरक्षण चार्ट एक दिन पहले रात 9 बजे तक तैयार हो जाएगा।

  • दोपहर 2 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे से पहले रवाना होने वाली ट्रेनों का चार्ट 8 घंटे पहले तैयार होगा।

यह कदम रेलवे द्वारा यात्रियों को बेहतर और पारदर्शी सेवा प्रदान करने की दिशा में उठाया गया है।

#TatkalBooking #RailwayNews #OTPVerification #TrainTickets #IndianRailways #ReservationChart #TravelUpdate #KotaNews #DigitalIndia

G News Portal G News Portal
84 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.