 
        
        
टोडाभीम। तेज बारिश के चलते टोडाभीम क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जिससे घरों में पानी भर गया है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर नीलम सक्सेना और एसपी लोकेश सोनवाल ने खुद मोर्चा संभाला। दोनों अधिकारी देर रात तक जलभराव वाले क्षेत्रों का जायजा लेते रहे।
गाजीपुर गांव में अधिकारी जेसीबी पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और जहां-जहां पानी की निकासी में रुकावट थी, वहां नाले की सफाई करवाई। अतिक्रमणों के कारण नाले में पानी का बहाव धीमा हो गया था, लेकिन सफाई के बाद पानी निकलने की गति में तेजी आई, जिससे लोगों को काफी राहत मिली।
प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अतिक्रमणों को तुरंत हटाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। इस कार्रवाई के लिए सिविल डिफेंस की टीम और कई थानों का पुलिस बल भी बुलाया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर और एसपी के साथ कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें एसडीएम पूजा मीना, एएसपी हिंडौन, डिप्टी मुरारी लाल मीना, तहसीलदार दिनेश मीना, विकास अधिकारी सहीराम मीना और सरपंच सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।
#टोडाभीम #राजस्थान #बाढ़ #बारिश #जिला_कलेक्टर #एसपी #प्रशासन #जलभराव #अतिक्रमण #बाढ़_जैसे_हालात
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.