सूरौठ में स्टेट मेगा हाईवे पर जलभराव से हाहाकार: RSRDC के खिलाफ स्थानीय लोगों का प्रदर्शन

सूरौठ में स्टेट मेगा हाईवे पर जलभराव से हाहाकार: RSRDC के खिलाफ स्थानीय लोगों का प्रदर्शन

 

सूरौठ (करौली)। कस्बे में भरतपुर-गंगापुर स्टेट मेगा हाईवे की दुर्दशा से परेशान स्थानीय लोगों ने शनिवार को जलभराव और कीचड़ की गंभीर समस्या को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम (RSRDC) के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।


 

💧 हाईवे पर भरा गंदा पानी, आवाजाही हुई मुश्किल

 

स्थानीय निवासियों ने बताया कि उदासी के बाग से आगे स्टेट हाईवे के दोनों ओर की नालियाँ अवरुद्ध हो गई हैं। इसके कारण, कस्बे के नए वालों की पुरा के पास सड़क पर गंदा पानी और कीचड़ जमा हो गया है।

  • इस जलभराव के चलते आए दिन वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं।

  • सड़क किनारे रहने वाले निवासियों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

😠 टोल वसूली पर सवाल, RSRDC पर लापरवाही का आरोप

 

विरोध प्रदर्शन में सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश सैनी, बबलू तिवाड़ी, पप्पू कुमार, रामकेश सैनी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भरतपुर-गंगापुर स्टेट मेगा हाईवे के पास एकत्र हुए।

प्रदर्शनकारियों ने RSRDC पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि निगम सड़क पर टोल वसूली तो कर रहा है, लेकिन सड़क की दुर्दशा और जल निकासी की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों ने प्रशासन और RSRDC के अधिकारियों से मांग की है कि इस जलभराव की समस्या का तत्काल समाधान किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।


#सूरौठ #स्टेटमेगाहवे #RSRDC #जलभराव #कीचड़समस्या #विरोधप्रदर्शन #भरतपुरगंगापुरहाईवे

G News Portal G News Portal
40 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.