बूंदी/कोटा: भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) का दसवां अखिल भारतीय अधिवेशन रविवार को बूंदी में संपन्न हुआ। अधिवेशन में पदाधिकारियों ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। उन्होंने इसे आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का सबसे उचित समय बताते हुए इसके फन को हमेशा के लिए कुचल देने का आह्वान किया। संघ ने इस लड़ाई में सरकार को अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही।
अधिवेशन के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और विशिष्ट अतिथि राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर थे। दोनों ने भारतीय मजदूर संघ द्वारा हमेशा कर्मचारियों के हितों में किए गए कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष चंद्रभान मीना, संरक्षक सुधीर यादव, दीनदयाल सैनी, प्रभोद बल्दुआ, शिवदत्त धाकड़ और उपेंद्र सिंह सहित कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पदाधिकारियों ने कहा कि अब वह समय आ गया है जब आतंकवाद के समर्थकों और प्रायोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि देश में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया।
#भारतीयमजदूरसंघ #बीएमएस #अधिवेशन #बूंदी #आतंकवाद #पहलगाम #ओमबिरला #हीरालालनागर #राष्ट्रवाद #एकता #भारत
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.