हिंडौन-बयाना मार्ग पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

हिंडौन-बयाना मार्ग पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

हिंडौन: हिंडौन-बयाना सड़क मार्ग पर मिल्कीपुरा के पास सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान हुक्मी खेड़ा निवासी उमेश पुत्र शिव चरण जाटव के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, उमेश दोपहर करीब 1:00 बजे हिण्डौन से सामान लेकर अपनी मोटरसाइकिल पर घर जा रहा था। तभी मिल्कीपुरा के पास उसकी बाइक की एक किसान बुग्गा (कृषि ट्रैक्टर से जुड़ा वाहन) से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उमेश की मौके पर ही मौत हो गई।

बाइक सवार की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने तत्काल सड़क पर जाम लगा दिया। उन्होंने मृतक के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीण मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, लापरवाह बुग्गा चालक की गिरफ्तारी और मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर मौजूद हैं, जिससे सड़क पर यातायात बाधित हो गया है। समाचार लिखे जाने तक जाम जारी था और पुलिस ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति को सामान्य करने की कोशिश कर रही थी।

#हिंडौन #सड़कहादसा #मौत #जाम #ग्रामीण #प्रदर्शन #पुलिस

G News Portal G News Portal
1353 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.