पीपलोदी हादसे को लेकर पंचायती राज शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

सवाई माधोपुर:- राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने झालावाड़ जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपलोदी में विद्यालय भवन की छत गिरने से हुई मासूम विद्यार्थियों की दर्दनाक मृत्यु की हृदय विदारक घटना के संबंध में उपखंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह चौहान के आह्वान पर सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर एवं प्रदेश प्रवक्ता राहुल सिंह गुर्जर के नेतृत्व में दिया गया।

जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर ने बताया कि संघ ने ज्ञापन में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपलोदी की दर्दनाक घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को सजा दिलवाने, निर्दोष शिक्षकों को न्याय दिलाने तथा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु ठोस कदम उठाने की मांग की है।

प्रदेश प्रवक्ता राहुल सिंह गुर्जर ने पांच सूत्रीय मांग पत्र का विस्तार से उल्लेख करते हुए बताया कि इसमें मुख्य रूप से घटना की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कर निर्माण एजेंसी और दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने तथा निर्दोष शिक्षकों पर की गई कार्यवाही को तुरंत वापस लेने की मांग की गई है। इसके अतिरिक्त, विद्यालय भवन की सुरक्षा जांच शिक्षकों के स्थान पर तकनीकी अधिकारियों-कर्मचारियों से करवाने, प्रदेश के सभी असुरक्षित, जर्जर कक्षा-कक्षों को हटाकर नवीन आरसीसी भवनों के निर्माण हेतु बजट आवंटित करने, शिक्षा विभाग के अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण कर उक्त धनराशि को विद्यालयों के भौतिक संसाधनों के विकास पर व्यय करने, तथा विद्यालय भवनों के उपयोगिता प्रमाण पत्र केवल विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति द्वारा गठित निर्माण समिति की सहमति से ही जारी करने की मांग शामिल है।

ज्ञापन देने में विनोद जैन (जिला प्रवक्ता), ओमप्रकाश मीना (ब्लॉक अध्यक्ष), रामस्वरूप नरेनिया, दिलराज सिंह चौहान (जिला सलाहकार), लोकेश वैष्णव, देशराज मीना, राजेश सैनी, मनराज मीना आदि संगठन के पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।

#पीपलोदीहादसा #शिक्षकमहासंघ #मुख्यमंत्रीज्ञापन #सवाईमाधोपुर #शिक्षाविभाग #सुरक्षितविद्यालय #राजस्थान

G News Portal G News Portal
117 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.