नारायणपुर टटवाड़ा स्टेशन पर यात्री को सांप ने डसा, अस्पताल में भर्ती

नारायणपुर टटवाड़ा स्टेशन पर यात्री को सांप ने डसा, अस्पताल में भर्ती

 

सवाई माधोपुर-गंगापुर रेल खंड पर स्थित नारायणपुर टटवाड़ा स्टेशन पर मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना हुई। टिकट लाइन में खड़े एक यात्री को अचानक एक जहरीले सांप ने डस लिया। घायल यात्री को तुरंत इलाज के लिए गंगापुर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 

हरिद्वार जाने के लिए स्टेशन पहुँचा था यात्री

 

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, यात्री का नाम लक्ष्मीकांत शर्मा (40) है, जो करौली के नरौली कस्बे का रहने वाला है। लक्ष्मीकांत अपने पिता की अस्थियां लेकर हरिद्वार जाने के लिए नारायणपुर स्टेशन पर पहुंचे थे।

यह हादसा उस वक्त हुआ जब लक्ष्मीकांत टिकट लेने की लाइन में खड़े थे, तभी एक सांप ने उन्हें डस लिया। साथ में मौजूद परिजन लक्ष्मीकांत को लेकर तुरंत गंगापुर अस्पताल के लिए रवाना हो गए। इस बीच, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने सांप पकड़ने वालों को बुला लिया, जो सांप को पकड़कर अपने साथ ले गए।


 

#नारायणपुरटटवाड़ा #सांपनेडसा #यात्रीघायल #गंगापुरअस्पताल #रेलवेस्टेशनहादसा #सवाईमाधोपुर #करौली

 

 

G News Portal G News Portal
448 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.