कोटा/केशवराय पाटन | 09 जनवरी, 2026 कोटा रेल मंडल के अरनेठा और केशवराय पाटन स्टेशनों के बीच शनिवार रात ट्रेन से गिरकर घायल हुए एक यात्री की उपचार के दौरान मौत हो गई। जांच के बाद मृतक की पहचान एक रेलकर्मी के रूप में हुई है, जो दक्षिण रेलवे में कार्यरत था।
मृतक की पहचान भारत लाल गुर्जर (30) के रूप में हुई है, जो गंगापुर सिटी (सवाई माधोपुर) के पास का रहने वाला था। भारत लाल चेन्नई में टेक्नीशियन के पद पर तैनात था और अपनी छुट्टियाँ बिताकर वापस ड्यूटी पर लौट रहा था। मंगलवार को कोटा जीआरपी ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
भारत लाल शनिवार रात जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस से चेन्नई जाने के लिए रवाना हुआ था। उसका आरक्षण जयपुर से था और वह वहीं से ट्रेन में सवार हुआ था। लेकिन सफर के दौरान अरनेठा और केशवराय पाटन के बीच वह अचानक चलती ट्रेन से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
पटरी पर घायल अवस्था में पड़े भारत को देख गश्त कर रहे ट्रैकमैन ने अधिकारियों को सूचना दी। उसे तत्काल पहले केशवराय पाटन और फिर कोटा के एमबीएस (MBS) अस्पताल ले जाया गया। बाद में परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
इस मामले में एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है जिसने पुलिस को भी उलझा दिया है। भारत लाल का घर गंगापुर सिटी के पास था, जहाँ से वह आसानी से सवाई माधोपुर पहुँचकर ट्रेन पकड़ सकता था (जो कि उसका नजदीकी स्टेशन था)। इसके बावजूद उसने जयपुर जाकर ट्रेन क्यों पकड़ी? जीआरपी इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि क्या कोई विशेष कारण था या महज रूट की प्राथमिकता।
सवाई माधोपुर और कोटा रेल मंडल के रेलकर्मियों ने अपने साथी की असमय मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
हैशटैग: #RailwayAccident #KotaNews #RailwayStaff #TragicDeath #KeshavraiPatan #GRP #IndianRailways #WCR #GangapurCity #RailwayNews
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.