Rail News। कोटा-सवाई माधोपुर रेल खंड पर स्थित इंद्रगढ़ स्टेशन के पास शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। कोटा-मथुरा मेमू ट्रेन (19109) से एक यात्री चलती ट्रेन से गिर गया। इस हादसे में यात्री का बायां हाथ कटकर शरीर से अलग हो गया।
हादसे के तुरंत बाद लाखेरी आरपीएफ और इंद्रगढ़ पुलिस ने गंभीर रूप से घायल यात्री को पास के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद यात्री को सवाई माधोपुर रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
गिरने वाले यात्री की पहचान नरेंद्र बैरवा के रूप में हुई है, जो सवाई माधोपुर के निवासी हैं और वर्तमान में सातलखेड़ी (कोटा) में रह रहे हैं। कोटा जीआरपी इस मामले की जांच कर रही है, हालांकि देर रात तक उन्हें पूरे मामले की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई थी।
#ट्रेनहादसा #मेमूट्रेन #इंद्रगढ़ #कोटारेलवे #सवाईमाधोपुर #रेलदुर्घटना #यात्रीसुरक्षा
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.