चलती ट्रेन में फिर भिड़े यात्री और टीटीई, बुजुर्ग ने लगाया अभद्रता का आरोप

कोटा। चलती ट्रेन में एक बार फिर यात्री और टीटीई (Travel Ticket Examiner) के बीच तीखी बहस और भिड़ंत का मामला सामने आया है। इस बार, एक बुजुर्ग यात्री ने टीटीई पर अभद्रता करने का गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत सीधे रेल मंत्री से की है।

📜 रेल मंत्री को शिकायत

अपनी शिकायत में बुजुर्ग यात्री ने बताया कि वह बुधवार को सोगरिया-नई दिल्ली ट्रेन (20401) से हिंडौन जा रहे थे। उनका आरक्षण एस-वन स्लीपर कोच में था। यात्रा के दौरान, किसी बात को लेकर नाराज टीटीई अरविंद श्रीवास्तव उनसे उलझ गए। यह विवाद इतना बढ़ा कि बात धक्का-मुक्की तक पहुँच गई। बाद में, अन्य यात्रियों और अन्य टीटीई ने हस्तक्षेप कर बड़ी मुश्किल से दोनों को शांत कराया और बीच-बचाव किया।

रेल मंत्रालय को शिकायत मिलने के बाद, कोटा डीआरएम (Divisional Railway Manager) ने मामले की जांच कराने की बात कही है।

📱 वीडियो हुआ वायरल

इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में यात्री और टीटीई दोनों को एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि टीटीई मोबाइल कैमरे के आगे हाथ लगाकर वीडियो बनाने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

🚨 दो दिन में दूसरी घटना

टीटीई या रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों के आपस में उलझने की दो दिन में यह दूसरी घटना है, जो रेलवे के अंदरूनी माहौल पर सवाल खड़े करती है:

  • मंगलवार को इससे पहले कोटा-देहरादून नंदा देवी ट्रेन में गंगापुर स्टेशन पर एक टीटीई और गार्ड के आपस में उलझने का मामला सामने आया था।

  • यह मामला बाद में मथुरा जीआरपी थाने तक पहुँच गया था, जहाँ दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था।

 

#टीटीई_यात्री_विवाद #कोटा_रेलवे #बुजुर्ग_से_अभद्रता #सोगरिया_नईदिल्ली_ट्रेन #रेलमंत्री_को_शिकायत #ट्रेन_विवाद #VideoViral #IndianRailways #Kota

G News Portal G News Portal
202 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.