कोटा। प्रशासनिक ढिलाई के कारण कोटा रेल मंडल में यात्रियों के साथ लूटपाट, छीना-झपटी और चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। मंगलवार को भी सवाई माधोपुर, कोटा और बारां स्टेशनों पर ऐसी ही घटनाएं सामने आईं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
सवाई माधोपुर स्टेशन पर एक बार फिर चलती ट्रेन से यात्री का बैग लूटने का मामला सामने आया है। प्रथमेश समड़िया नामक यात्री बांद्रा-जयपुर (22933) वातानुकूलित कोच में सूरत से जयपुर जा रहे थे। सुबह करीब 7 बजे, जैसे ही ट्रेन सवाई माधोपुर से रवाना होने लगी, एक बदमाश प्रथमेश के हाथ से बैग झपटकर फरार हो गया। लूटे गए बैग में एक आईपैड, 15 हजार रुपये नकद और कुछ ज़रूरी कागज़ात थे। प्रथमेश समड़िया ने इस संबंध में जयपुर जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
यह सवाई माधोपुर में यात्रियों के साथ लूट की पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी मोबाइल और महिलाओं के गले से चेन छीनने की कई वारदातें हो चुकी हैं। चिंताजनक बात यह है कि ये घटनाएँ सीसीटीवी कैमरों में कैद हो रही हैं और आरोपी भी साफ दिख रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद आरपीएफ और जीआरपी उन्हें पकड़ने में नाकाम साबित हो रही हैं।
कोटा स्टेशन पर भी चोरों ने यात्री प्रशांत रत्नाकर का पर्स चुरा लिया। यह घटना रात में प्रशांत के अजमेर-जबलपुर दयोदय ट्रेन (12182) में प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर चढ़ते समय हुई। पर्स में कोटा से कटनी तक की यात्रा का सामान्य टिकट, आधार, पैन और एटीएम कार्ड के साथ-साथ करीब एक हजार रुपये नकद थे। रत्नाकर ने बुधवार को कटनी जीआरपी को शिकायत दी है।
इसी तरह बारां स्टेशन पर भी यात्री धनराज का पर्स चोरी हो गया। यह घटना अजमेर-जबलपुर दयोदय ट्रेन (12182) से उतरते समय सामान्य कोच में हुई। पर्स में लगभग 900 रुपये नकद, पेन, आरजीएस, आधार और एटीएम कार्ड सहित कुछ ज़रूरी कागज़ात थे। स्टेशन स्टाफ ने बताया कि यात्री ने बुधवार को जीआरपी में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
ये लगातार हो रही घटनाएँ रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं और यात्रियों में भय का माहौल बना रही हैं।
#रेलवेसुरक्षा #यात्रीसुरक्षा #लूट #चोरी #सवाईमाधोपुर #कोटा #बारां #जीआरपी #आरपीएफ #रेलघटनाएँ
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.