सशक्तिकरण की राह: गंगापुर सिटी में रानी लक्ष्मी बाई प्रशिक्षण शिविर का समापन

सशक्तिकरण की राह: गंगापुर सिटी में रानी लक्ष्मी बाई प्रशिक्षण शिविर का समापन

गंगापुर सिटी। महिलाओं और छात्राओं को आत्मरक्षा और सशक्तिकरण के गुर सिखाने वाला चार सप्ताह से निरंतर चल रहा रानी लक्ष्मी बाई प्रशिक्षण शिविर आज भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रशिक्षण के महत्व पर जोर

समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नोडल महाविद्यालय, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुमित्रा मीना रहीं। उन्होंने प्रशिक्षण के महत्व और उद्देश्यों को याद दिलाते हुए छात्राओं से कहा कि वे इन सीखों को केवल प्रशिक्षण तक सीमित न रखें, बल्कि इन्हें अपने जीवन में उतारें

राजकीय कन्या महाविद्यालय गंगापुर सिटी के प्राचार्य बनवारी लाल मैनावत ने चार सप्ताह के दौरान आयोजित किए गए सभी प्रशिक्षणों और बौद्धिक सत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

आत्मरक्षा और आत्मविश्वास पर फोकस

रानी लक्ष्मी बाई प्रशिक्षण समिति की संयोजक उर्मिला मीना ने बताया कि यह प्रशिक्षण न केवल स्वयं की मदद के लिए है, बल्कि समाज के अन्य लोगों की मदद में भी काम आएगा।

संकाय सदस्यों ने प्रशिक्षण के दूरगामी परिणामों पर प्रकाश डाला:

  • डॉ. रोहित कुमार मीना ने कहा कि यह प्रशिक्षण छात्राओं को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाएगा।

  • डॉ. महेश गर्ग ने बताया कि इससे आत्मरक्षा और आत्मसम्मान में वृद्धि होगी।

  • संकाय सदस्य फरीदा बानो ने कहा कि यह प्रशिक्षण अपनी सुरक्षा का नियंत्रण अपने हाथ में लेने का आत्मविश्वास पैदा करेगा।

मानसिक संघर्ष को जीतने की सीख

प्रशिक्षिका सुमन मीना ने छात्राओं से कहा कि चार सप्ताह का यह प्रशिक्षण तभी काम आएगा, जब वे सभी मानसिक संघर्ष को जीत लेंगी और मुश्किलों का सामना आत्मविश्वास से करेंगी

कार्यक्रम का मंच संचालन राहुल शर्मा ने किया। समापन समारोह में संकाय सदस्य राहुल भार्गव, कुलदीप मीना, रकमकेश मीना, सचिन गर्ग, कैलाश चंद गुप्ता और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। अंत में, चार सप्ताह तक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

#रानीलक्ष्मीबाईप्रशिक्षण #गंगापुरसिटी #आत्मरक्षा #सशक्तिकरण #महिलासुरक्षा #आत्मविश्वास #समापनसमारोह #GangapurCityNews #SelfDefenceTraining #Empowerment

G News Portal G News Portal
124 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.