प्लेसमेंट एजेंसी कार्मिकों की लंबित मांग: ठेका प्रथा समाप्त करने को लेकर जयपुर में महासंघ की मीटिंग

प्लेसमेंट एजेंसी कार्मिकों की लंबित मांग: ठेका प्रथा समाप्त करने को लेकर जयपुर में महासंघ की मीटिंग

जयपुर। दिनांक 10 नवंबर 2025 को अखिल राजस्थान राज्य प्लेसमेंट एजेंसी कर्मचारी संयुक्त महासंघ के तत्वाधान में जयपुर में एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रदेश के सरकारी, अर्द्ध सरकारी विभागों, बोर्ड और निगमों में कार्यरत बड़ी संख्या में प्लेसमेंट एजेंसी कार्मिकों ने भाग लिया।

📌 मीटिंग का मुख्य मुद्दा और रोष

महासंघ के कोर कमेटी सदस्य जहीर अहमद ने बताया कि मीटिंग का मुख्य मुद्दा पिछली सरकार से लंबित चल रही सरकारी विभागों से ठेका प्रथा (Contract System) बंद करने की मांग को लेकर रहा।

कोर कमेटी सदस्य इलियास मोहम्मद खान ने जानकारी दी कि वर्तमान डबल इंजन की भजन लाल सरकार ने बजट सत्र 2025 में यह घोषणा की थी कि:

  • प्रदेश के सरकारी संस्थानों से ठेका प्रथा को समाप्त किया जाएगा।

  • कर्मचारियों को सरकारी संस्था के माध्यम से नियुक्ति दी जाएगी।

लेकिन, महासंघ ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की यह घोषणा वर्तमान तक धरातल पर नहीं उतरी है, जिससे प्लेसमेंट एजेंसी कार्मिकों में भारी असंतोष व्याप्त है।

👣 प्रदेशव्यापी 'जागृति यात्रा' की तैयारी

कोर कमेटी सदस्य देवाशीष सेन और गणेश लाल मीणा ने भविष्य की रणनीति साझा करते हुए बताया कि:

  • पंचायत चुनाव एवं विधानसभा बजट सत्र से पहले पूरे प्रदेश में एक जागृति यात्रा निकाली जाएगी।

  • इस यात्रा का उद्देश्य प्रदेश के प्लेसमेंट एजेंसी कर्मचारियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक एवं एकजुट करना है।

महासंघ ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन और सरकार ने शीघ्र ही ठेका कर्मचारियों की वाजिब मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो कर्मचारी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

👥 मीटिंग में पदाधिकारियों की उपस्थिति

इस महत्वपूर्ण मीटिंग में प्रदेश के अनेक सरकारी विभागों से सतीश जोशी, धीरज महावर, बनवारी लाल, कमल बैरवा, मनोज जांगिड़, प्रदीप तंबोलिया, सुनील पवार, रामकिशोर मीणा, भरत व्यास, रामावतार बैरवा, गोपाल शर्मा, मीना देवी, जावेद खान, प्रेम मीणा और बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


#ठेकाप्रथासमाप्तकरो #राजस्थानसरकार #प्लेसमेंटएजेंसीकर्मचारी #जयपुरमीटिंग #भजनलालसरकार #जागृतियात्रा

G News Portal G News Portal
70 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.