सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों का फिंगर और आंखों से भौतिक सत्यापन शुरू

सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों का फिंगर और आंखों से भौतिक सत्यापन शुरू

 
सूरौठ | सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सत्यापन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है नजदीकी ईमित्र केंद्र पर जाकर फिंगर से सत्यापन करवा सकते है समाजसेवी गणेश सिंघल,व ईमित्र संचालक एवं सामाजिक कार्यकर्ता वीपी सिंह मीना ने बताया कि जिन पेंशनरों की फिंगर काम नहीं करती हैं उनका आंखों और चेहरा से भी भौतिक सत्यापन हो सकेगा । सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा, वृद्धावस्था व विकलांग पेंशनरों का 31 दिसंबर तक भौतिक सत्यापन हो सकेगा । भुकरावली निवासी वीपी मीना ने सूरौठ, भुकरावली ताहरपुर सहित आस पास गांवों के सैकड़ों पेंशनरों का फिंगर नहीं लगने से आइरिस मशीन से आंखों की मदद से वार्षिक सत्यापन किया गया । सभी पेंशनर को 31 दिसम्बर से पहले पेंशन सत्यापन करवाना जरूरी है अन्यथा विभाग द्वारा पेंशन बंद की जा सकती है । वीपी मीना का कहना है कि पिछले वर्ष फिंगर नहीं लगने से 30 फीसदी पेंशनरों का सत्यापन नहीं हो पाया था, जिनका आंखों और फेस से सत्यापन किया गया था । पेंशन सत्यापन हेतु जन आधार या आधार कार्ड या पीपीओ नंबर साथ लाना होगा ।

G News Portal G News Portal
149 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.