लाखेरी स्टेशन पर जेबकटी की वारदात, ट्रेन में चढ़ते यात्री के 4 हजार रुपए चोरी

लाखेरी स्टेशन पर जेबकटी की वारदात, ट्रेन में चढ़ते यात्री के 4 हजार रुपए चोरी

 

कोटा: लाखेरी स्टेशन पर आपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को यहां ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री की जेब कट गई और बदमाशों ने उसके 4 हजार रुपए पार कर दिए

जयपुर जा रहा था यात्री

पीड़ित यात्री का नाम राजेश यादव है, जो लाखेरी के तंबोलखाना का ही रहने वाला है। यह घटना तब हुई जब राजेश जयपुर जाने के लिए इंदौर-जोधपुर इंटरसिटी ट्रेन में सवार हो रहा था। ट्रेन में चढ़ने के बाद राजेश को पता चला कि उसकी जेब से पैसे गायब हो चुके हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में लाखेरी स्टेशन के पास बदमाशों ने लाठी मारकर ट्रेन के गेट पर सफर कर रहे कई यात्रियों के मोबाइल भी लूट लिए थे, लेकिन इन बदमाशों का आज तक कोई पता नहीं चल पाया है।


चोरी मोबाइल खरीदने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

इधर, कोटा और सवाई माधोपुर जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) ने चोरी के मोबाइल खरीद के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

कोटा में गिरफ्तारी

कोटा जीआरपी ने मध्य प्रदेश के विदिशा उकायला पुलिस थाना गंजबासौदा निवासी प्रदीप बघेल (32) को पकड़ा है। यात्री बलराम मीणा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कोटा प्लेटफॉर्म नंबर चार पर अजमेर-जबलपुर दयोदय ट्रेन का इंतजार करते समय जब उन्हें नींद आ गई, तो किसी ने उनकी जेब से 16 हजार रुपए मूल्य का मोबाइल चोरी कर लिया। पुलिस की जांच में सामने आया कि प्रदीप ने सस्ते के लालच में यह मोबाइल चोर से खरीद लिया था। ट्रेसिंग के आधार पर पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया।

सवाई माधोपुर में गिरफ्तारी

इसी तरह, सवाई माधोपुर जीआरपी ने भी चोरी का मोबाइल खरीद के आरोप में सवाई माधोपुर खंडार निवासी दिलराज गुर्जर को गिरफ्तार किया है।

इन गिरफ्तारियों से यह स्पष्ट होता है कि चोरी के सामान को सस्ते में खरीदना भी एक कानूनी अपराध है, जिस पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।


#लाखेरीस्टेशन #जेबकटी #ट्रेनचोरी #कोटाजीआरपी #चोरीकामोबाइल #अपराध #इंदौरजोधपुरइंटरसिटी #सवाईमाधोपुरजीआरपी

 

G News Portal G News Portal
128 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.