खंडार: राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा पर बहने वाली चंबल नदी पर क्रूज संचालन की योजना 36 महीने से अधिक समय से अटकी पड़ी है। पर्यटन विभाग और सरकार के बीच पिछले वर्ष इस संबंध में चर्चा हुई थी। वाटर सफारी को बढ़ावा देने के लिए क्रूज चलाने की तैयारी पर लगा हुआ ग्रहण पर्यटकों के लिए निराशाजनक है। पर्यटक क्रूज में सवार होकर चंबल की खूबसूरत वादियों का आनंद नहीं ले पा रहे हैं। जबकि क्रूज पर्यटन से विकास और बेरोजगारी को भी राहत मिलेगी। गौरतलब है कि एक क्रूज में 100 पर्यटक एक साथ 30 किलोमीटर का भ्रमण कर सकते हैं। चंबल नदी में क्रूज संचालन को लेकर सरकार जल्द निर्णय कर सकती है।
#चंबलनदी #क्रूजसंचालन #पर्यटन #खंडार #राजस्थान #मध्यप्रदेश #विकास
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.