'हरित क्रांति अभियान' के तहत श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में वृक्षारोपण, प्रतिभावान छात्र सम्मानित

'हरित क्रांति अभियान' के तहत श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में वृक्षारोपण, प्रतिभावान छात्र सम्मानित

गंगापुर सिटी: आज दिनांक 14 जुलाई 2025 को श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, गंगापुर सिटी ने शैक्षणिक उत्कृष्टता और पर्यावरणीय ज़िम्मेदारी का अनूठा संगम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर 'हरित क्रांति अभियान' के तहत वृक्षारोपण किया गया और साथ ही INTSO पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया।

श्री चैतन्य टेक्नो विद्यालय के पीटीआई प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा समूचे प्रदेशभर में चलाए जा रहे 'हरित क्रांति अभियान' कार्यक्रम के तहत विद्यालय के प्रांगण में 51 पौधे लगाए गए।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विप्रसेना के जिलाध्यक्ष एवं भाजपा युवा मोर्चा के युवा नेता श्री नागेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में ABVP के पूर्व नगर मंत्री व वर्तमान में भाजपा युवा मोर्चा के युवा नेता श्री शिवा बोहरा, कार्यक्रम अध्यक्षा के रूप में प्रधानाचार्या कृष्णावेणी मैडम, विद्यालय डीन केशव राम सर और कार्यक्रम संयोजक के रूप में ए.ओ. डॉ. मनोज मीणा सर सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागेश कुमार शर्मा ने सभी छात्रों एवं विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि, "राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा के नेतृत्व में जिस प्रकार आज समूचे प्रदेशभर में 'हरित क्रांति अभियान' का आगाज़ हुआ है, इससे निश्चित ही प्रदेशभर में पर्यावरण के प्रति समूचे जनमानस में नव चेतना का संचार होगा।" उन्होंने समस्त विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।

इसी कार्यक्रम के भारत राष्ट्रीय प्रतिभा खोज ओलंपियाड (INTSO) पुरस्कार वितरण खंड में, ओलंपियाड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 59 चयनित मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। उन्हें टैब, स्मार्टवॉच, हेडसेट, स्कूल बैग और अन्य आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे उन्हें भविष्य में भी उत्कृष्टता की ओर बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

'हरित भारत मिशन' के तहत, अतिथियों और स्कूली बच्चों ने स्कूल परिसर में वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना तथा युवाओं में पारिस्थितिक ज़िम्मेदारी की भावना जगाना था।

यह कार्यक्रम उत्सव और जागरूकता का एक बेहतरीन मिश्रण था, जिसने छात्रों की उपलब्धि और हरित भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता, दोनों की एक अमिट छाप छोड़ी। इस दौरान अध्यापिका नेहा शर्मा, मुस्कान सैफ़ी, अमित, पंकज सर, नरसिंह वलदाकोंडा समेत अन्य स्टाफ कार्मिक मौजूद रहे।

#हरितक्रांतिअभियान #वृक्षारोपण #गंगापुरसिटी #श्रीचैतन्यटेक्नोस्कूल #INTSOपुरस्कार #पर्यावरणसंरक्षण #छात्रसम्मान #भजनलालशर्मा #नागेशशर्मा #शिवाबोहरा

G News Portal G News Portal
255 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.