कोटा। कोटा विश्वविद्यालय (University of Kota) की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) द्वारा मंगलवार को एक महत्वपूर्ण अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय 'सामुदायिक विकास में युवाओं की भूमिका' था, जिसमें आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को ‘स्वदेशी अपनाओ' और 'नशा मुक्ति' की महत्वपूर्ण शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में 250 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. अनुज विलियम्स, जो शिक्षाविद् होने के साथ ही भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा सम्मानित राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्तकर्ता हैं, ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
डॉ. विलियम्स ने सरकार द्वारा जारी वार्षिक एनएसएस गतिविधि कैलेंडर की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से विद्यार्थियों को 'विकसित भारत अभियान' से जुड़ने और 'माई भारत पोर्टल' पर पंजीकरण (Registration) करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि पंजीकरण करने से विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं, प्रतियोगिताओं और शैक्षणिक अवसरों का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
इस अवसर पर डॉ. सुशील शर्मा और डॉ. नम्रता सांगर सहित विश्वविद्यालय के कई शिक्षक और ढाई सौ से अधिक विद्यार्थी मौजूद थे।
#कोटाविश्वविद्यालय #NSS #राष्ट्रीयसेवायोजना #स्वदेशीअपनाओ #नशामुक्ति #आत्मनिर्भरभारत #विकसितभारत #माईभारतपोर्टल #युवाशक्ति #KotaUniversity #ViksitBharat #MyBharat
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.