हिंडौन: हिंडौन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रतन जिला कटकड़ में शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे थाना अधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा और साइबर सेल प्रभारी कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के तहत आयोजित किया गया था।
इस दौरान छात्र-छात्राओं को 'ओएलएक्स फ्रॉड', 'यूपीआई फिशिंग', 'सेक्सटॉर्शन', 'डिजिटल अरेस्ट', 'डीप फेक', 'डार्क वेब', 'डीप वेब', 'सोशल मीडिया क्राइम', 'फोन कॉल से ठगी', 'स्टॉक मार्केट द्वारा ठगी', 'क्रिप्टो करेंसी द्वारा ठगी' और 'बैंकिंग फ्रॉड' जैसे विभिन्न साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, 'इंटरनेट ब्लैकमेलिंग', 'ऑनलाइन गेमिंग', 'ई जुआ', 'एफबी और इंस्टाग्राम पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन' और 'टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन' जैसे साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी प्रकाश डाला गया।
थाना अधिकारी ने 'स्मैक आउट' अभियान के बारे में भी जानकारी दी और लोगों से नशा बेचने वालों के विरुद्ध सूचना प्रदान करने की अपील की। इस दौरान विद्यालय स्टाफ सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
#साइबरक्राइमजागरूकता #हिंडौनपुलिस #राउमाविकटकड़ #साइबरसुरक्षा #नशा_मुक्त_अभियान #देवेंद्रकुमारशर्मा #भूपेंद्रसिंह #छात्रजागरूकता
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.